Mar 8, 2024

ये हैं अंबानी परिवार के फेवरेट मेकअप आर्टिस्ट, नीता-ईशा-श्लोका देती हैं मुंह मांगी कीमत

Ashish Kushwaha

​मिकी कॉन्ट्रैक्टर​

मिकी कॉन्ट्रैक्टर, जो अपने एक्सीलेंट स्किल्स के लिए जाने जाते हैं।

Credit: instagram/mickeycontractor

​सबसे अधिक चार्ज लेने वाले मेकअप अर्टिस्ट​

वह भारत के सबसे अधिक मांग वाले और सबसे अधिक चार्ज लेने वाले मेकअप अर्टिस्ट में से एक हैं।

Credit: instagram/mickeycontractor

Kajaria Ceramics Share Price Target

​एक दिन का मेकअप चार्ज​

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, मिकी कॉन्ट्रैक्टर मेकअप के लिए एक दिन 75,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक का चार्ज लेते हैं।

Credit: instagram/mickeycontractor

​ अब तक का सबसे अधिक चार्ज​

रिपोर्ट के मुताबिक, यह मुंबई में किसी भी मेकअप आर्टिस्ट द्वारा लिया गया अब तक का सबसे अधिक चार्ज है।

Credit: instagram/mickeycontractor

​ नीता अंबानी​

मिकी कॉन्ट्रैक्टर ने जिन हस्तियों के मेकअप करते उनमें नीता अंबानी का भी नाम शामिल है।

Credit: instagram/mickeycontractor

​श्लोका मेहता​

वह न केवल नीता और ईशा का ही मेकअप करते हैं बल्कि उनकी बहू श्लोका भी उनसे ही अपना मेकअप करवाती हैं।

Credit: instagram/mickeycontractor

​करीना कपूर खान​

करीना कपूर खान ने एक बार उनकी मेकअप के लिए उन्हें 75,000 रुपये का पेमेंट किया था।

Credit: instagram/mickeycontractor

​ 1992 में फिल्म "बेखुदी" से शुरू हुआ था करियर​

उनका करियर बॉलीवुड में काजोल के साथ 1992 में फिल्म "बेखुदी" से शुरू हुआ था जो फिल्म उद्योग में उनके शानदार करियर की शुरुआत थी।

Credit: instagram/mickeycontractor

Thanks For Reading!

Next: मुस्लिम देशों की ये हैं टॉप 10 पावरफुल बिजनेस वुमन, करती हैं ये काम