Feb 02, 2025

जबरदस्त! दुनिया की टॉप 10 IT कंपनियों में 4 भारतीय, जानें कौन-कौन

Ramanuj Singh

​​नंबर वन Accenture​​

ब्रांड वैल्यू के हिसाब से एक्सेंचर (Accenture) दुनिया की नंबर वन आईटी कंपनी है, इसका वैल्यूएशन 3,47,024.5 करोड़ रुपये है।

Credit: istock/Canva

​​दूसरे नंबर पर TCS​​

ब्रांड वैल्यू के हिसाब से भारतीय कंपनी टीसीएस (TCS) दुनिया में दूसरे नंबर की आईटी कंपनी है, इसका वैल्यूएशन 1,36,604 करोड़ रुपये है।

Credit: istock/Canva

​​तीसरे नंबर पर Infosys​​

ब्रांड वैल्यू के हिसाब से भारतीय कंपनी इंफोसिस (Infosys) दुनिया में तीसरे नंबर की आईटी कंपनी है, इसका वैल्यूएशन 1,36,604 करोड़ रुपये है।

Credit: istock/Canva

​​चौथे नंबर पर IBM​​

ब्रांड वैल्यू के हिसाब से अमेरिकी कंपनी आईबीएम कंसल्टिंग (IBM Consulting) दुनिया में चौथे नंबर की आईटी कंपनी है, इसका वैल्यूएशन 85,255.3 करोड़ रुपये है।

Credit: istock/Canva

You may also like

​ये हैं भारत के टॉप 10 बिजनेस पार्टनर, न...
80 के दशक में कैसे दिखते थे सुपरमार्केट,...

​​पांचवें नंबर पर NTT DATA​​

ब्रांड वैल्यू के हिसाब से जापानी कंपनी NTT DATA दुनिया में 5वें नंबर की आईटी कंपनी है, इसका वैल्यूएशन 83,680.4 करोड़ रुपये है।

Credit: istock/Canva

​​6ठे नंबर पर Capgemini​​

ब्रांड वैल्यू के हिसाब से फ्रांस की कंपनी Capgemini दुनिया में 6ठे नंबर की आईटी कंपनी है, इसका वैल्यूएशन 82,552.8 करोड़ रुपये है।

Credit: istock/Canva

​​7वें नंबर पर Cognizant​​

ब्रांड वैल्यू के हिसाब से अमेरिकी कंपनी Cognizant दुनिया में सातवें नंबर की आईटी कंपनी है, इसका वैल्यूएशन 75,424.1 करोड़ रुपये है।

Credit: istock/Canva

​​8वें नंबर पर HCLTech​​

ब्रांड वैल्यू के हिसाब से भारतीय कंपनी HCLTech दुनिया में 8वें नंबर की आईटी कंपनी है, इसका वैल्यूएशन 74,082.2 करोड़ रुपये है।

Credit: istock/Canva

​​9वें नंबर पर Wipro​​

ब्रांड वैल्यू के हिसाब से भारतीय कंपनी Wipro दुनिया में 9वें नंबर की आईटी कंपनी है, इसका वैल्यूएशन 50,943.7 करोड़ रुपये है।

Credit: istock/Canva

​​10वें नंबर पर Wipro​​

ब्रांड वैल्यू के हिसाब से जापानी कंपनी Fujitsu दुनिया में 10वें नंबर की आईटी कंपनी है, इसका वैल्यूएशन 34,384.8 करोड़ रुपये है। (डेटा सोर्स-PTI)

Credit: istock/Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​ये हैं भारत के टॉप 10 बिजनेस पार्टनर, नंबर 1 का नाम हो जाएंगे हक्का-बक्का​

ऐसी और स्टोरीज देखें