मुकेश अंबानी के कितने घर, एंटीलिया तो बस ट्रेलर

Kashid Hussain

Jun 26, 2023

एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की दुनिया भर में कई प्रॉपर्टी हैं

Credit: Twitter

अकसर लोग सिर्फ उनके मुंबई में मौजूद रेसिडेंस एंटीलिया के बारे में ही जानते हैं

Credit: Twitter

कितना माइलेज देता है हेलीकॉप्टर?

एंटीलिया से पहले मुकेश अंबानी परिवार के साथ कफ परेड में सी विंड अपार्टमेंट में रहते थे

Credit: Twitter

AI की दुनिया में Big B की एंट्री

दक्षिण मुंबई में मौजूद इस 17 मंजिला बिल्डिंग को धीरूभाई अंबानी ने खरीदा था

Credit: Twitter

अंबानी का जामनगर में एक फार्महाउस भी है, जहां उनके पोते पृथ्वी का पहला बर्थडे मनाया गया था

Credit: Twitter

उनका 100 साल पुराना पुश्तैनी घर चोरवाड़ा (गुजरात) में है, जो एक स्मारक बना दिया गया है

Credit: Twitter

दुबई में अंबानी का 639 करोड़ का मेंशन है, जिसमें स्पा, स्विमिंग पूल और पर्सनल बीच है

Credit: Twitter

मुकेश अंबानी का न्यू यॉर्क में 248 कमरों वाला होटल भी है

Credit: Twitter

इस होटल के लिए पिछले साल करीब 800 करोड़ रु में डील की गई थी

Credit: Twitter

2020 में अंबानी ने लंदन के 900 साल पुराने होटल स्टोक पार्क को करीब 600 करोड़ में खरीदा था

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: देश के इस शहर में हर घर महल जैसा,दुनिया में कही नहीं मिलेगी मिसाल

ऐसी और स्टोरीज देखें