Aug 30, 2023
फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट ने इंडस्ट्री में अपनी अलग ही पहचान बनाई है
Credit: Twitter
रिपोर्ट्स के अनुसार आलिया एक फिल्म के 15 करोड़ रु चार्ज करती हैं। उनका लाइफस्टाइल भी बेहद शानदार है
Credit: Twitter
Ed-a-Mamma ब्रांड की डायरेक्टर आलिया की नेटवर्थ 557 करोड़ रु है और उनके पास कुल 3 घर हैं
Credit: Twitter
मुंबई के जुहू में उनका एक घर है। वहीं उनके बांद्रा वाले 2500 वर्ग फीट के अपार्टमेंट की कीमत करीब 40 करोड़ रु है
Credit: Twitter
रिपोर्ट्स के अनुसार आलिया का लंदन में भी एक घर है, जिसकी कीमत 25 करोड़ रुपये है
Credit: Twitter
आलिया का कार कलेक्शन बहुत बड़ा है, जिसमें 2.5 करोड़ रु की रेंज रोवर वोग शामिल है
Credit: iStock/Twitter
उनके पास 3 ऑडी और BMW 7 समेत करीब एक दर्जन गाड़ियां हैं
Credit: iStock
द इकोनॉमिक टाइम्स को आलिया ने एक बार बताया था कि वे हैंडबैग पर काफी पैसे खर्च करती हैं
Credit: Twitter
उनके पास Hermes का बैग है, जिसकी कीमत 8.8 लाख रु है। उनके पास शिनैल का एक 5.3 लाख रु वाला बैग भी है
Credit: Twitter
आलिया का एटरनल सनशाइन नाम से एक प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसके नाम पर उन्होंने 38 करोड़ का एक अपार्टमेंट खरीदा है
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स