Sep 29, 2023
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति की कंपनी कैटामरान वेंचर्स यूके लिमिटेड बंद होने से वह चर्चा में हैं।
Credit: Twitter
अक्षता ने वर्ष 2013 में अपने पति के साथ मिलकर यह स्टार्टअप शुरू किया था।
Credit: Twitter
इससे सुनक ने राजनीति में आने के समय वर्ष 2015 में कैटामरान वेंचर्स के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था।
Credit: Twitter
कैटामरान वेंचर्स यूके लिमिटेड भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस में अक्षता के शेयरों से मिलने वाले पैसे का निवेश करती रही हैं।
Credit: BCCL
अक्षता के पिता एन आर नारायण मूर्ति इन्फोसिस के सह-संस्थापक हैं जो एक सफल बिजनेसमैन के तौर पर जाने जाते हैं।
Credit: Twitter
‘द टाइम्स’ अखबार के अनुसार, कैटामरान-समर्थित शिक्षा स्टार्टअप मिसेज वर्डस्मिथ भी छह महीने से भी कम समय में बंद हो गया था।
Credit: Twitter
इससे कैटामरान समर्थित फर्नीचर कंपनी न्यू क्राफ्ट्समैन को भी इस फंड से लाभ हुआ था।
Credit: Twitter
ऐसे में कहा जा रहा है कि नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति अपने पापा की तरह बिजनेस में उतनी सफलता नहीं मिली है।
Credit: Twitter
कैटामरान वेंचर्स यूके लिमिटेड भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस में अक्षता के शेयरों से मिलने वाले पैसे का निवेश करती रही हैं।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More