Feb 16, 2024

क्या है 'ओपन सीक्रेट' का राज, जिससे राजस्थान की इस छोरी ने कमा लिए 100 करोड़

Ramanuj Singh

​छोड़ी मोटी सैलरी वाली नौकरी​

राजस्थान के एक छोटे शहर की रहने वाली अहाना गौतम ने 30 साल की उम्र में मोटी सैलरी वाली आकर्षक नौकरी छोड़कर स्टार्टअप की शुरुआत की।

Credit: Twitter-X

​अलग रास्ता चुना​

अहाना गौतम ने अपनी खुद की कंपनी बनाकर इंटरप्रेन्योरशिप जैसे साहसिक कार्य को शुरू करने के लिए अपनी आरामदायक जीवन त्यागकर एक अलग रास्ता चुना।

Credit: Twitter-X

​ओपन सीक्रेट नाम से शुरू की स्टार्टअप​

अहाना गौतम ने ओपन सीक्रेट नाम से स्नैक्स स्टार्टअप के जरिये 100 करोड़ रुपए का प्रभावशाली बिजनेस खड़ा किया।

Credit: Twitter-X

​अनजंक्ड है प्रोडक्ट​

अहाना की कंपनी का दावा है कि उसके स्नैक्स में न तो मैदा है, न पाम ऑयल है और कोई प्रजर्वेटिव्स है। उसका प्रोडक्ट पूरी तरह अनजंक्ड है।

Credit: Twitter-X

​बीटेक और एमबीए की पढ़ाई की​

अहाना गौतम ने आईआईटी-बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की, उसके बाद हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए किया।

Credit: Twitter-X

​पीएंडजी,जनरल मिल्स और फॉक्स स्टार में किया काम​

अहाना का कॉर्पोरेट करियर प्रॉक्टर एंड गैंबल (पीएंडजी) में शुरू हुआ और बाद में उन्होंने जनरल मिल्स और फॉक्स स्टार स्टूडियो में काम किया।

Credit: Twitter-X

​अनुभवों ने बढाया उत्साह​

इन अलग-अलग अनुभवों ने अहाना को इंटरप्रेन्योरशिप की दुनिया में उतरने के लिए ज्ञान और कौशल से सुसज्जित कर दिया।

Credit: Twitter-X

​मां का मिला साथ​

इस जोखिम भरे फैसले के लिए उनकी क्षमताओं में अहाना की मां के अटूट विश्वास ने उनमें ऊर्जा भर दी। मां ने न केवल उन्हें आर्थिक रूप से सपोर्ट दिया बल्कि एक ढाल के रूप में भी काम किया।

Credit: Twitter-X

​दुनिया के बाजार में छोड़ी अमिट छाप​

संस्थापक और सीईओ के तौर पर अहाना के नेतृत्व में ओपन सीक्रेट ने न केवल बाजार में हलचल मचाई है, भारतीय स्टार्टअप के लिए वैश्विक मंच पर अपनी छाप छोड़ी।

Credit: Twitter-X

​युवाओं के लिए बनी प्रेरणा​

अहाना गौतम की कहानी युवाओं के लिए प्रेरणा है, दृढ़ संकल्प और यूनिक विजन के साथ कोई भी बिजनेस की दुनिया में अपनी जगह बना सकता है।

Credit: Twitter-X

Thanks For Reading!

Next: देखी है दुनिया की सबसे महंगी घड़ी, 500 करोड़ वाला हो जाएगा 'कंगाल'