Jul 13, 2024

ये हैं दुनिया की सबसे महंगी 7 शादियां, जानें अनंत-राधिका का कौन सा नंबर

Ashish Kushwaha

​मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की भव्य शादी​

एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी-राधिका की भव्य शादी का जश्न सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है।

Credit: Instagram

​अनंत अंबानी की शादी का खर्च कितना​

फोर्ब्स के अनुसार, पूरी शादी अनुमानित लागत 4,000-5,000 करोड़ रुपये ($0.6 बिलियन) के बीच है, जो अंबानी परिवार की कुल संपत्ति का सिर्फ़ 0.5 प्रतिशत है।

Credit: Instagram

​लेडी डायना स्पेंसर और प्रिंस चार्ल्स​

1981 में राजकुमार चार्ल्स और राजकुमारी डायना के बीच हुई शाही शादी को “शताब्दी की शादी” माना गया। आज के हिसाब से शादी की लागत लगभग ₹1,352 करोड़ ($163 मिलियन) रही।

Credit: Instagram

​शेख हिंद बिन्त मकतूम बिन जुमा अल मकतूम और मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम​

शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम और उनकी पहली पत्नी शेख हिंद बिन्त मकतूम बिन जुमा अल मकतूम की शादी में लगभग ₹1,137 करोड़ ($137 मिलियन) है।

Credit: Instagram

​ईशा अंबानी और आनंद पीरामल - 700 करोड़ रुपये​

मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी की 2018 में बिजनेसमैन आनंद पीरामल के साथ हुई शादी भारत में अब तक की सबसे महंगी भारतीय शादियों में से एक थी, जिसकी लागत लगभग 700 करोड़ रुपये थी।

Credit: Instagram

​वनिशा मित्तल और अमित भाटिया - 550 करोड़ रुपये​

भारतीय स्टील बिजनेसमैन लक्ष्मी मित्तल की बेटी वनिशा मित्तल की बैंकर अमित भाटिया से शादी में करीब 500 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।

Credit: Instagram

​सुशांतो रॉय और सीमांतो रॉय - 550 करोड़ रुपये​

सहारा इंडिया परिवार के चेयरमैन सुब्रत रॉय के बेटों सुशांतो (रिचा आहूजा से) और सीमांतो (चंतिनी तूर से) की दूसरी शादी लखनऊ, भारत में एक भव्य समारोह में हुई।

Credit: Instagram

​ब्राह्मणी रेड्डी और राजीव रेड्डी - 500 करोड़ रुपये​

पूर्व राजनेता और कारोबारी गली जनार्दन रेड्डी की बेटी ब्राह्मणी रेड्डी की हैदराबाद के बिजनेसमैन विक्रम देव रेड्डी के बेटे राजीव रेड्डी से शादी में कथित तौर पर 500 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: कौन कहलाता है मिलेनियल्स-जेन एक्स-बूमर्स, जानें कैसे पहचाने