Jul 13, 2024
एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी-राधिका की भव्य शादी का जश्न सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है।
Credit: Instagram
फोर्ब्स के अनुसार, पूरी शादी अनुमानित लागत 4,000-5,000 करोड़ रुपये ($0.6 बिलियन) के बीच है, जो अंबानी परिवार की कुल संपत्ति का सिर्फ़ 0.5 प्रतिशत है।
Credit: Instagram
1981 में राजकुमार चार्ल्स और राजकुमारी डायना के बीच हुई शाही शादी को “शताब्दी की शादी” माना गया। आज के हिसाब से शादी की लागत लगभग ₹1,352 करोड़ ($163 मिलियन) रही।
Credit: Instagram
शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम और उनकी पहली पत्नी शेख हिंद बिन्त मकतूम बिन जुमा अल मकतूम की शादी में लगभग ₹1,137 करोड़ ($137 मिलियन) है।
Credit: Instagram
मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी की 2018 में बिजनेसमैन आनंद पीरामल के साथ हुई शादी भारत में अब तक की सबसे महंगी भारतीय शादियों में से एक थी, जिसकी लागत लगभग 700 करोड़ रुपये थी।
Credit: Instagram
भारतीय स्टील बिजनेसमैन लक्ष्मी मित्तल की बेटी वनिशा मित्तल की बैंकर अमित भाटिया से शादी में करीब 500 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।
Credit: Instagram
सहारा इंडिया परिवार के चेयरमैन सुब्रत रॉय के बेटों सुशांतो (रिचा आहूजा से) और सीमांतो (चंतिनी तूर से) की दूसरी शादी लखनऊ, भारत में एक भव्य समारोह में हुई।
Credit: Instagram
पूर्व राजनेता और कारोबारी गली जनार्दन रेड्डी की बेटी ब्राह्मणी रेड्डी की हैदराबाद के बिजनेसमैन विक्रम देव रेड्डी के बेटे राजीव रेड्डी से शादी में कथित तौर पर 500 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।
Credit: Instagram
Thanks For Reading!
Find out More