Mar 30, 2024
क्या आपको भारत के पड़ोसी देशों में से एक अफगानिस्तान की करेंसी के बारे में पता है।
Credit: iStock
यह वही देश हैं जो अपने तालिबानी फरमान की वजह से चर्चा में रहता है।
Credit: iStock
हाल ही में तालिबानी प्रमुख मुल्ला हिबतुल्ला अखुंदजादा ने अफगानिस्तान में महिलाओं को व्यभिचार के लिए सार्वजनिक रूप से कोड़े मारे जाने और पत्थर से मारकर उसकी हत्या करने की बात कही है।
Credit: iStock
अफगानिस्तान की करेंसी का नाम अफगान अफगानी (Afghan Afghani) जिसे शॉर्ट में AFN लिखते हैं।
Credit: iStock
अफगानिस्तान की करेंसी की वैल्यू 1 डॉलर में 71.20 अफगानी होती है।
Credit: iStock
बात भारतीय रुपये में करें तो भारत के 1000 रुपये अफगानिस्तान करेंसी में 853.92 अफगानी होती है।
Credit: iStock
भारत के 100 रुपये अफगानिस्तान करेंसी में 85.39 अफगानी होती है।
Credit: iStock
अफगान अफगानी 1, 2, 5, 10, 20, 50, 100, 500 और 1,000 एएफएन मूल्यवर्ग में नोट होते हैं।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More