Mar 3, 2024
पीएम मोदी ने कोलकाता में नदी के नीचे बनी देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो टनल का उद्घाटन कर दिया है
Credit: Twitter/iStock
इस टनल के जरिए मेट्रो ट्रेन हुगली नदी के तल से 13 मीटर और जमीनी लेवल से 33 मीटर नीचे चलेगी
Credit: Twitter/iStock
अंडरवाटर सेक्शन की लंबाई 520 मीटर है। इस परियोजना को ईस्ट-वेस्ट मेट्रो प्रोजेक्ट नाम दिया गया है, जिसकी लागत 10000 करोड़ रु है
Credit: Twitter/iStock
ईस्ट-वेस्ट मेट्रो प्रोजेक्ट की ओनर कोलकाता मेट्रोल रेल कॉरपोरेशन है। अंडरवाटर मेट्रो का खाली रेक के साथ ट्रायल हो गया है
Credit: Twitter/iStock
इस अंडरवाटर मेट्रो सेक्शन को एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर ने बनाया है, जिसके चेयरमैन शापूर पालोनजी मिस्त्री हैं
Credit: Twitter/iStock
टीओआई के अनुसार एफकॉन्स ने इस प्रोजेक्ट में रूसी कंपनी Transtonnelstroy की भी मदद ली
Credit: Twitter/iStock
एफकॉन्स ने अप्रैल 2017 में हुगली टनल की खुदाई शुरू की और जुलाई 2017 में खुदाई का काम पूरा हो गया था
Credit: Twitter/iStock
इस खुदाई में हजारों टन मिट्टी निकाली गई। मेट्रो टनल के लिए दावा किया गया है कि इसमें पानी की एक बूँद भी एंट्री नहीं कर सकती
Credit: Twitter/iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स