जमीन के बाद नदी के भी नीचे चलेगी मेट्रो, इस शख्स के कारनामे को रखेंगे याद

Kashid Hussain

Mar 3, 2024

देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो टनल

पीएम मोदी ने कोलकाता में नदी के नीचे बनी देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो टनल का उद्घाटन कर दिया है

Credit: Twitter/iStock

​नदी के तल से 13 मीटर होगी नीचे​

इस टनल के जरिए मेट्रो ट्रेन हुगली नदी के तल से 13 मीटर और जमीनी लेवल से 33 मीटर नीचे चलेगी

Credit: Twitter/iStock

कोटक महिंद्रा बैंक शेयर टार्गेट

​10000 करोड़ रु है लागत​

अंडरवाटर सेक्शन की लंबाई 520 मीटर है। इस परियोजना को ईस्ट-वेस्ट मेट्रो प्रोजेक्ट नाम दिया गया है, जिसकी लागत 10000 करोड़ रु है

Credit: Twitter/iStock

​ईस्ट-वेस्ट मेट्रो प्रोजेक्ट​

ईस्ट-वेस्ट मेट्रो प्रोजेक्ट की ओनर कोलकाता मेट्रोल रेल कॉरपोरेशन है। अंडरवाटर मेट्रो का खाली रेक के साथ ट्रायल हो गया है

Credit: Twitter/iStock

​एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर​

इस अंडरवाटर मेट्रो सेक्शन को एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर ने बनाया है, जिसके चेयरमैन शापूर पालोनजी मिस्त्री हैं

Credit: Twitter/iStock

​रूसी कंपनी की मदद ली​

टीओआई के अनुसार एफकॉन्स ने इस प्रोजेक्ट में रूसी कंपनी Transtonnelstroy की भी मदद ली

Credit: Twitter/iStock

कब से कब तक हुई खुदाई

एफकॉन्स ने अप्रैल 2017 में हुगली टनल की खुदाई शुरू की और जुलाई 2017 में खुदाई का काम पूरा हो गया था

Credit: Twitter/iStock

​हजारों टन मिट्टी निकाली गई​

इस खुदाई में हजारों टन मिट्टी निकाली गई। मेट्रो टनल के लिए दावा किया गया है कि इसमें पानी की एक बूँद भी एंट्री नहीं कर सकती

Credit: Twitter/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन है तंबाकू कारोबारी, जिसके घर से मिली 12 करोड़ की घड़ी, 100 करोड़ की कारें

ऐसी और स्टोरीज देखें