Jun 16, 2023

रियल लाइफ में आदिपुरुष जैसे हैं प्रभास, उसूलों के लिए नहीं करते ये काम

आशीष कुशवाहा

तेलुगु सुपरस्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरुष ने दुनिया भर के सिनेमाघरों में धूम मचा दी है

Credit: Twitter

रिपोर्ट के मुताबिक उनकी नेट वर्थ 215 करोड़ रुपये है।.

Credit: Instagram/Prabhas

हैदराबाद के एक पॉश इलाके में उनका 65 करोड़ का घर है। .

Credit: Instagram/Prabhas

प्रभास ब्रांड के ऐड के लिए 1-2 करोड़ की फीस लेते हैं।.

Credit: Instagram/Prabhas

उन्हें महिंद्रा TUV 300 के ऐड में देखा जा सकता है.

Credit: Instagram/Prabhas

रिपोर्ट के मुताबिक वह ब्रांड एंडोर्समेंट को लेकर काफी चूजी हैं।.

Credit: Instagram/Prabhas

वे एक साल अंदर करीब 150 करोड़ रुपये से अधिक के ऑफर ठुकरा चुके हैं.

Credit: Instagram/Prabhas

प्रभास के गैरेज में फैंसी कारों का कलेक्शन है.

Credit: Instagram/Prabhas

इसमें 1 करोड़ रुपये की रेंज रोवर स्पोर्ट्स भी शामिल है। .

Credit: Instagram/Prabhas

इसके अलावा ऑडी A6,2 करोड़ की BMW7 सीरीज शामिल है।.

Credit: Instagram/Prabhas

Thanks For Reading!

Next: अंबानी घराने में 21 लोग, मुकेश-अनिल परिवार को छोड़ दिग्गज भी नहीं बता पाएंगे सबका नाम