इस एक्ट्रेस के पास थे 1200 करोड़ के गहने, मजदूर के लिए छोड़ा 7 करोड़

आशीष कुशवाहा

Apr 23, 2023

एलिजाबेथ टेलर 1950 के दशक में हॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्ट्रेसेस में से थीं।

Credit: elizabethtaylor

एलिजाबेथ अपने करियर के दौरान दो ऑस्कर अवॉर्ड जीते थे

Credit: elizabethtaylor

एलिजाबेथ के पास दुनिया का सबसे बड़ा ज्वेलरी कलेक्शन था।

Credit: elizabethtaylor

इस ज्वेलरी कलेक्शन की कीमत लगभग 1200 करोड़ रुपए थी।

Credit: elizabethtaylor

उनका खुद का परफ्यूम ब्रांड भी था, जिससे उन्होंने 8,000 करोड़ रुपए कमाए।

Credit: elizabethtaylor

एलिजाबेथ अपनी सारी कमाई कीमती गहनों, पेंटिंग्स, जेट में उड़ाया करती थीं।

Credit: elizabethtaylor

एलिजाबेथ के ज्वेलरी कलेक्शन में 69.42 कैरेट का टेलर बर्टन डायमंड भी था।

Credit: elizabethtaylor

एलिजाबेथ ने 8 शादियां कीं, 7 बार तलाक लिया।

Credit: elizabethtaylor

मौत से पहले एलिजाबेथ ने अपने आखिरी पति को कॉल किया था।

Credit: elizabethtaylor

ये आखिरी कॉल कंस्ट्रक्शन मजदूर लैरी फोर्टेंस्की को की गई थी।

Credit: elizabethtaylor

लैरी के लिए एलिजाबेथ ने अपनी विल में 7 करोड़ छोड़कर गई थीं।

Credit: elizabethtaylor

मौत के बाद एलिजाबेथ के कपड़े और एक्सेसरीज 45 करोड़ रुपए में बिके थे।

Credit: elizabethtaylor

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन भारतीय कंपनियों के पास भरा है पैसा, पाकिस्तान की कंगाली हो जाए दूर

ऐसी और स्टोरीज देखें