Aug 15, 2023
भारत और पाकिस्तान को अलग हुए 76 साल हो चुके हैं, मगर आज भी पड़ोसी देश भारत का कर्जदार है
Credit: iStock
सरकार के 2021 के इकोनॉमिक सर्वे के अनुसार पाकिस्तान पर भारत का 300 करोड़ रु कर्ज बकाया है
Credit: BCCL
खास बात यह है कि आजादी के बाद हर सरकार इस कर्ज को कैरी-फॉर्वर्ड करती आ रही है
Credit: iStock
मगर किसी सरकार ने इस कर्ज पर न तो ब्याज लगाया और न ही इंफ्लेशन या एक्सचेंज रेट के अनुसार इसमें बढ़ोतरी की
Credit: iStock/BCCL
प्री-पार्टीशन डेब्ट कहे जाने वाले इस लोन को न किसी सरकार ने राइट ऑफ किया और न NPA घोषित किया
Credit: iStock
दरअसल बंटवारे के समय भारत पर 2865 करोड़ रु का कर्ज था
Credit: iStock
इसी में 10 फीसदी से थोड़ा अधिक यानी 300 करोड़ रु पाकिस्तान के हिस्से में आया
Credit: BCCL
यही पैसा पाकिस्तान को भारत को अदा करना था, जो उसने आज तक नहीं किया
Credit: iStock
वहीं भारत ने प्री-पार्टीशन डेब्ट के रूप में 50 करोड़ रु की देनदारी को आजादी के तुरंत बाद अदा कर दिया था
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स