Apr 30, 2024

रामदेव की ​पतंजलि के प्रोडक्ट बैन, जानें अब कौन सी दवाइयां नहीं मिलेंगी

Ashish Kushwaha

​बाबा रामदेव की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं ​

बाबा रामदेव की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं।

Credit: patanjaliayurved

​ 14 प्रोडक्ट्स पर बैन लगा​

सुप्रीम कोर्ट से लगातार फटकार खा रहे बाबा रामदवे की पतंजलि के 14 प्रोडक्ट्स पर अब बैन लग गया है।

Credit: patanjaliayurved

क्या बुधवार, 1 मई को बैंक बंद हैं

​सुप्रीम कोर्ट में दी गई जानकारी​

उत्तराखंड ड्रग्स कंट्रोलर विभाग (लाइसेंसिंग अथॉरिटी) ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल किया है, जिसमें इसकी जानकारी दी गई है।

Credit: patanjaliayurved

​ भ्रामक विज्ञापन मामला​

दिव्य फार्मेसी की दवाओं पर भ्रामक विज्ञापन मामले में सस्पेंड किया गया है।

Credit: patanjaliayurved

दिव्य फार्मेसी की दृष्टि आई ड्रॉप

पतंजलि के जिन प्रोडक्ट्स पर बैन लगाया गया है उनमें- दिव्य फार्मेसी की दृष्टि आई ड्रॉप शामिल हैं।

Credit: patanjaliayurved

​श्वासारि अवलेह​

इसके अलावा श्वासारि गोल्ड, श्वासारि वटी, ब्रोंकोम, श्वासारि प्रवाही, श्वासारि अवलेह, मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर शामिल हैं।

Credit: patanjaliayurved

​बीपी ग्रिट, मधुनाशिनी वटी ​

लाइसेंस सस्पेंड किए गए प्रोडक्ट में लिपिडोम, बीपी ग्रिट, मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर शामिल हैं।

Credit: patanjaliayurved

​लिवामृत एडवांस, लिवोग्रिट ​

मधुग्रिट,लिवामृत एडवांस, लिवोग्रिट और आईग्रिट गोल्ड को मिलाकर कुल है।

Credit: patanjaliayurved

Thanks For Reading!

Next: नौकरी करके पिचाई ने कमा लिए 13000 करोड़, बड़े-बड़े बिजनेसमैन भी हैरान