US के साथ तनाव के बीच मेक्सिको में चिकन का रेट कितना, भारत से सस्ता या महंगा

Kashid Hussain

Feb 04, 2025

​​ट्रम्प की टैरिफ पॉलिसी ​​

डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ पॉलिसी के कारण यूएस और मेक्सिको के बीच तनाव बढ़ गया है

Credit: X/iStock

​​1 किलो चिकन ​​

आइए जानते हैं कि इस बीच मेक्सिको में 1 किलो चिकन का रेट कितना हो गया है

Credit: X/iStock

मालपानी पाइप्स ने कराया घाटा

​​फुल चिकन का रेट​​

रिपोर्ट्स के अनुसार मेक्सिको में 1 किलो फुल चिकन का रेट 40-60 मेक्सिकन पेसोस (MXN) है

Credit: X/iStock

​​भारतीय करेंसी में कितना ​​

1 MXN 4.26 रु के बराबर है। इसलिए चिकन का रेट भारतीय करेंसी में 170 रु से 256 रु तक बनेगा

Credit: X/iStock

You may also like

ये हैं धरती की 10 सबसे महंगी चीजें, देखक...
हेक्टेयर क्या है? कट्ठा, बीघा, एकड़ में ...

​इन कारणों से अलग-अलग है रेट​

ये रेट अलग-अलग जगह और कुछ अन्य फैक्टरों के हिसाब से बताया गया है

Credit: X/iStock

​​भारत में 1 किलो चिकन का रेट​​

भारत में इस समय 1 किलो चिकन का रेट 200-220 रु के आस-पास चल रहा है

Credit: X/iStock

​​बोनलेस चिकन का रेट​​

मेक्सिको में 1 किलो बोनलेस चिकन का रेट करीब 80 MXN है, जो 340 रु बनते हैं

Credit: X/iStock

​हमारे देश का रेट​

भारत में 1 किलो बोनलेस चिकन का रेट इस समय 250 रु के आस-पास चल रहा है

Credit: X/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं धरती की 10 सबसे महंगी चीजें, देखकर हो जाएंगे हक्का-बक्का

ऐसी और स्टोरीज देखें