Apr 30, 2024

​जोमैटो के शार्क ने खरीदी 80 करोड़ की जमीन, कार कलेक्शन भी करोड़ों वाला

Pawan Mishra

करोड़ों का घर

हाल ही में जोमैटो के CEO और को-फाउंडर दीपिंदर गोयल ने 80 करोड़ में दिल्ली में 5 एकड़ जमीन खरीदी है।

Credit: Times-Now-Digital

FY2024 में सबसे बड़ी डील

FY2024 में दिल्ली में की गई ये जमीन की सबसे बड़ी डील है। लेकिन क्या आपको दीपिंदर गोयल की कारों के बारे में पता है।

Credit: Times-Now-Digital

कारों के शौकीन हैं शार्क

दीपिंदर को फास्ट कारों का शौक है और उनके गैराज में लैंबॉर्गिनी से लेकर पॉर्श और एस्टन मार्टिन की कारें भी शामिल हैं।

Credit: Times-Now-Digital

पॉर्श 911 टर्बो S

दीपिंदर के गैराज में पॉर्श की खूसूरत 911 टर्बो S कार है जिसकी कीमत भारत में लगभग रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​पॉर्श कैरेरा S

जोमैटो के शार्क के कार कलेक्शन में पॉर्श 911 के साथ ही पॉर्श कैरेरा S भी मौजूद है।

Credit: Times-Now-Digital

लैंबॉर्गिनी उरुस

दुनिया की सबसे पावरफुल SUVs में से एक लैंबॉर्गिनी उरुस भी इस कलेक्शन का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

फरारी रोमा

खूबसूरत फरारी रोमा भी दीपिंदर गोयल के गैराज में शामिल है और इसकी कीमत लगभग रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

एस्टन मार्टिन DB12

भारत की पहली एस्टन मार्टिन DB12 भी दीपिंदर गोयल के गैराज में है और इसकी कीमत 4.5 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: 6 करोड़ की कार में शेखर सुमन-बेटे अध्ययन, कलेक्शन देगा 440 V का झटका