Jun 27, 2024

​पति जहीर ने सोनाक्षी को गिफ्ट की 2 करोड़ की कार, पहले से ही गजब है कलेक्शन

Pawan Mishra

​सोनाक्षी और जहीर

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने हाल ही में एक दूसरे से शादी कर ली है जिसके बाद से ही दोनों काफी चर्चा में हैं।

Credit: Times-Now-Digital

गिफ्ट की कार

सोनाक्षी के पति जहीर इकबाल ने उन्हें 2 करोड़ की BMW i7 इलेक्ट्रिक सेडान कार गिफ्ट की है।

Credit: Times-Now-Digital

​टॉप स्पीड और रेंज

इस कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है और यह 625 किलोमीटर की रेंज देती है।

Credit: Times-Now-Digital

​ऑडी Q5

सोनाक्षी के पास ऑडी की 5 सीटर लग्जरी SUV Q5 भी मौजूद है जिसकी कीमत लगभग 65 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

BMW X5​

BMW की लग्जरी SUV X5 भी सोनाक्षी के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 61 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज M क्लास​

मर्सिडीज की लग्जरी SUV M क्लास भी सोनाक्षी के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 1.12 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​जैगुआर XJF

जैगुआर की लग्जरी सेडान XJF भी सोनाक्षी के गैराज में मौजूद है और इसकी कीमत 80 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज E क्लास​

मर्सिडीज की E क्लास SUV भी सोनाक्षी के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत 1.10 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: इन कारों को बस नाम के लिए है ड्राईवर की जरूरत, अपने आप चलती हैं