Jul 20, 2024

युजवेंद्र चहल की पर्सनालिटी से मेल नहीं खाता कार कलेक्शन, दंग रह जाएंगे

Anshuman Sakalley

रोल्स रॉयस रेथ

टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास शानदार लग्जरी कारों का कलेक्शन है। इनके पास रोल्स रॉयस की रेथ है जो बेहद आरामदायक केबिन वाली कार है।

Credit: Times-Now-Digital

Maruti Suzuki Alto Mileage

6 करोड़ की कार

रोल्स रॉयस रेथ भारतीय मार्केट में 6 करोड़ रुपये की आती है। हालांकि अब इस कार की बिक्री कंपनी ने बंद कर दी है। ये बेहद खूबसूरत कार है।

Credit: Times-Now-Digital

New Haro Xpulse 210

17 करोड़ की लैंबो

युजी चहल के कार कलेक्शन में लैंबॉर्गिनी सेंटेनारियो शामिल है जो इनकी सबसे महंगी कार है। भारतीय मार्केट में इसकी कीमत करीब 17 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

खूबसूरत है सुपरकार

लैंबॉर्गिनी सेंटेनारियो दिखने में बेहद खूबसूरत स्पोर्ट्स कार है। तूफानी रफ्तार वाली इस कार में कंपनी ने 6.5-लीटर का दमदार वी12 इंजन दिया है।

Credit: Times-Now-Digital

पॉर्श कायेन एस

पॉर्श की कायेन एस एसयूवी भी युजवेंद्र चहल के कार कलेक्शन का हिस्सा है। ये ब्रांड दुनिया भर में अपनी शानदार कारों के लिए मशहूर है।

Credit: Times-Now-Digital

2 करोड़ की कार

पॉर्श कायेन एस एसयूवी की भारत में कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है। खूबसूरत दिखने वाली इस लग्जरी एसयूवी में इंजन भी दमदार मिलाता है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज सी-क्लास

युजी ने सफलता के शुरुआती दौर में मर्सिडीज-बेंज की सी-क्लास सेडान खरीदी थी। ये लग्जरी क्लास की इकोनॉमी कार है जो फीचर्स से लोडेड है।

Credit: Times-Now-Digital

दमदार इंजन से लैस

मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास के साथ 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 255 एचपी ताकत और 400 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: ये हैं इंटरनेट की पसंदीदा कारें, लिस्ट देखकर रह जायेंगे हैरान