May 5, 2023

16 लाख की थी YouTuber अगस्त्य की बाइक, 6.5 सेकंड में भरती थी 200 की रफ्तार

Anshuman Sakalley

पाना चाह रहा था 300 किमी/घंटा

अगस्त्य आगरा-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर 300 किमी/घंटा रफ्तार पाना चाह रहा था और इसी दौरान उसका एक्सिडेंट हुआ।

Credit: Instagram/Pro-Biker-1000

उत्तराखंड का रहने वाला है परिवार

अगस्त्य का परिवार उत्तराखंड का रहने वाला है, दुर्घटना वाले दिन वो दिल्ली आ रहा था।

Credit: Instagram/Pro-Biker-1000

कौन सी बाइक से हुआ एक्सिडेंट

अगस्त्य के पास कावासाकी निन्जा जेडएक्स-10आर थी जो एक दमदार बाइक है। इसी से अगस्त्य का एक्सिडेंट हुआ है।

Credit: Instagram/Pro-Biker-1000

प्रो राइडर 1000 नाम का यूट्यूब चैनल

अगस्त्य चौहान प्रो राइडर 1000 नाम से यूट्यूब चैनल चलाता था और उसका इंस्टाग्राम पर भी यही नाम है।

Credit: Instagram/Pro-Biker-1000

16 लाख से भी ज्यादा है कीमत

कावासाकी निन्जा जेडएक्स-10आर सुपरबाइक की एक्सशोरूम कीमत करीब 16.31 लाख रुपये है।

Credit: Instagram/Pro-Biker-1000

दमदार इंजन से लैस है ये निन्जा

कावासाकी की ये निन्जा बाइक 998 सीसी इंजन के साथ आती है जो 203 पीएस ताकत जनरेट करता है।

Credit: Instagram/Pro-Biker-1000

एक रफ्तार तक ही काम करती है सेफ्टी

बता दें कि राइडिंग गियर और हेलमेट एक रफ्तार तक ही आपको बचा पाते हैं। 250 किमी/घंटा के बाद कोई शरीर का कोई हिस्सा सुरक्षित नहीं बचता।

Credit: Instagram/Pro-Biker-1000

ब्रेकिंग जोरदार है लेकिन एक लिमिट तक

120 या ज्यादा करें तो 140 किमी/घंटा रफ्तार पर बाइक के ब्रेक्स आपको बचा पाते हैं। उसके बाद क्या होता है ये आपके सामने है।

Credit: Instagram/Pro-Biker-1000

रफ्तार से जाती हैं कई जानें

भारत में जिस हिसाब से सड़कें बेहतर हो रही हैं, तेज रफ्तार बहुत लोगों की जान लेने लगी है। हम आपको सलाह देते हैं कि संभालकर वाहन चलाएं।

Credit: Instagram/Pro-Biker-1000

Thanks For Reading!

Next: ‘HULK’ जैसा ट्रक चलाते दिखे सूर्यकुमार यादव, धोनी के पास भी है ‘Jonga’