May 5, 2023
अगस्त्य आगरा-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर 300 किमी/घंटा रफ्तार पाना चाह रहा था और इसी दौरान उसका एक्सिडेंट हुआ।
Credit: Instagram/Pro-Biker-1000
अगस्त्य का परिवार उत्तराखंड का रहने वाला है, दुर्घटना वाले दिन वो दिल्ली आ रहा था।
Credit: Instagram/Pro-Biker-1000
अगस्त्य के पास कावासाकी निन्जा जेडएक्स-10आर थी जो एक दमदार बाइक है। इसी से अगस्त्य का एक्सिडेंट हुआ है।
Credit: Instagram/Pro-Biker-1000
अगस्त्य चौहान प्रो राइडर 1000 नाम से यूट्यूब चैनल चलाता था और उसका इंस्टाग्राम पर भी यही नाम है।
Credit: Instagram/Pro-Biker-1000
कावासाकी निन्जा जेडएक्स-10आर सुपरबाइक की एक्सशोरूम कीमत करीब 16.31 लाख रुपये है।
Credit: Instagram/Pro-Biker-1000
कावासाकी की ये निन्जा बाइक 998 सीसी इंजन के साथ आती है जो 203 पीएस ताकत जनरेट करता है।
Credit: Instagram/Pro-Biker-1000
बता दें कि राइडिंग गियर और हेलमेट एक रफ्तार तक ही आपको बचा पाते हैं। 250 किमी/घंटा के बाद कोई शरीर का कोई हिस्सा सुरक्षित नहीं बचता।
Credit: Instagram/Pro-Biker-1000
120 या ज्यादा करें तो 140 किमी/घंटा रफ्तार पर बाइक के ब्रेक्स आपको बचा पाते हैं। उसके बाद क्या होता है ये आपके सामने है।
Credit: Instagram/Pro-Biker-1000
भारत में जिस हिसाब से सड़कें बेहतर हो रही हैं, तेज रफ्तार बहुत लोगों की जान लेने लगी है। हम आपको सलाह देते हैं कि संभालकर वाहन चलाएं।
Credit: Instagram/Pro-Biker-1000
Thanks For Reading!
Find out More