Nov 6, 2023

7 लाख रुपये में मिलती है ‘मेड इन इंडिया’ फरारी, इतने में तो बलेनो नहीं आती

Anshuman Sakalley

ईएमटी

मुंबई के एग्जीक्यूटिव मॉडकार ट्रेंड्ज ने पुरानी होंडा अकॉर्ड को शानदार फरारी 458 इटालिया में बदल दिया जो दिखने में हूबहू है।

Credit: Twitter

New Generation Swift

होंडा अकॉर्ड

इस शानदार फरारी इटालिया को डिजाइन करने के लिए 2007 मॉडल होंडा अकॉर्ड का इस्तेमाल किया गया है।

Credit: Twitter

Noida International Airport

इंटीरियर

मॉडिफिकेशन में इंटीरियर फरारी इटालिया जैसा ही अपग्रेड किया गया है। इसे टू-सीटर के साथ टैन लेदर थीम दिया गया है।

Credit: Twitter

एक्सटीरियर

एक्सटीरियर भी फरारी इटालिया जैसा ही है, इसमें प्रोजेक्टर के साथ फ्रंट हेडलैंप्स और बंपर को हुबहू फरारी जैसा बनाया है।

Credit: Twitter

इंजन

नकली फरारी का इंजन फ्रंट में दिया गया है, वहीं असली फरारी का इंजन कार के पिछले हिस्से में होता है।

Credit: Twitter

असल फरारी इटालिया

असल में फरारी 458 इटालिया ऐसी दिखती है जिसकी रफ्तार तूफानी है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 4.8 करोड़ रुपये हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: जब रतन टाटा ने पेश की 22 करोड़ की नैनो, अरब शेखों की गाड़ियां भी फेल