Feb 20, 2024
योहान पूनावाला के पास कई लग्जरी और विंटेज कारों का शानदार कलेक्शन है। इनकी सबसे कीमती कारों में मर्सिडीज-बेंज 190 एसएल रोड्सटर शामिल है।
Credit: Wikimedia/X
योहान पूनावाला के पास दूसरी सबसे नायाब कार 1960 मॉडल रोल्स रॉयस सिल्वर क्लाउड 2 कार है। ये दुनिया में बहुत कम लोगों के पास मौजूद है।
Credit: Wikimedia/X
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन के पास बहुत सी लग्जरी और महंगी कारें हैं। इनमें से एक 1966 मॉडल फोर्ड मस्टैंग है जो इनकी पर्सनालिटी को सूट करती है।
Credit: Wikimedia/X
फिल्म इंडस्ट्री के लेजेंड जग्गू दादा उर्फ जैकी श्रॉफ के पार कई शानदार कारें हैं। इनके कार कलेक्शन की सबसे नायाब कार एसएस जगुआर 100 जो शानदार है।
Credit: Wikimedia/X
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को क्रिकेट जितनी ही दिलचस्पी कारों और बाइक्स में भी है। इनके कलेक्शन की सबसे नायाब कार पोंटिएक की फायरबर्ड है।
Credit: Wikimedia/X
बॉलीवुड के एक और लेजेंड धर्मेंद्र के पास कई शानदार कारें हैं, लेकिन एक कार इनके पूरे कार कलेक्शन पर भारी पड़ती है। धर्मेंद्र के गैराज में फिएट 1100 शामिल है।
Credit: Wikimedia/X
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के लग्जरी कार कलेक्शन में कई शानदार गाड़ियां शामिल हैं। इनकी सबसे नायाब कारों में फोर्ड प्रीफेक्ट है, लुक में ये रोल्स रॉयस जैसी है।
Credit: Wikimedia/X
Thanks For Reading!
Find out More