Dec 22, 2023

लग्जरी कारों के मामले में ये शख्स है गॉडफादर, कोई नहीं टक्कर में

Anshuman Sakalley

बेंटले फ्लाइंग स्पर W12

योहान पूनावाला ने हाल में नई बेंटले फ्लाइंग स्पर खरीदी है जिसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है।

Credit: Instagram/Yohan-Poonawalla

Safari And Harrier BNCAP Rating

रोल्स रॉयस का जखीरा

योहान पूनावाला के शानदार कार कलेक्शन में एक-दो नहीं कई सारी रोल्स रॉयस मौजूद हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है।

Credit: Instagram/Yohan-Poonawalla

Shahid Kapoor New SUV

स्पोर्ट्स कारों की भरमार

इनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज से लेकर फरारी और लैंबॉर्गिनी जैसे ब्रांड्स की कई स्पोर्ट्स कारें शामिल हैं।

Credit: Instagram/Yohan-Poonawalla

1949 रोल्स रॉयस सिल्वर रेथ ड्रॉपहेड

बेहद आरामदायक और तेज रफ्तार कारों के अलावा 1949 रोल्स रॉयस सिल्वर रेथ ड्रॉपहेड जैसी कई विंटेज कारें इनके पास हैं।

Credit: Instagram/Yohan-Poonawalla

बेंटले मार्क 6

इनके लग्जरी कार गैराज में बेंटले मार्क 6 मौजूद है जो एक विंटेज कार होने के साथ बहुत कम बाकी रही गई है।

Credit: Instagram/Yohan-Poonawalla

1958 मर्सिडीज-बेंज 190 एसएल

योहान पूनावाला के लग्जरी गैराज में 1958 मर्सिडीज-बेंज 190 एसएल भी आती है जिसे देखते ही प्यार हो जाता है।

Credit: Instagram/Yohan-Poonawalla

अगुस्ता वेस्टलैंड लियोनार्डो एयरक्राफ्ट

योहान पूनावाला के पास कारों के अलावा एक शानदार अगुस्ता वेस्टलैंड लियोनार्डो हेलीकॉप्टर भी है।

Credit: Instagram/Yohan-Poonawalla

पोलारिस आरजेडआर टर्बो एस

किसी भी राह पर जाने में एक पल भी नहीं हिचकिचाती पोलारिस आरजेडआर टर्बो एस। ये योहान को काफी पसंद है।

Credit: Instagram/Yohan-Poonawalla

मर्सिडीज-बेंज एसएलएस एएमजी

बेहद खूबसूरत लुक और गजब के अंदाज में आती है मर्सिडीज-बेंज एसएलएस एएमजी, ये कार कलेक्शन का हिस्सा है।

Credit: Instagram/Yohan-Poonawalla

Yohan Poonawalla Car Collection Web Story

Credit: Instagram/Yohan-Poonawalla

Thanks For Reading!

Next: साइलेंसर चेंज होते ही बदल जाती है बुलेट की आवाज, फिर मचता है धमाल