Dec 22, 2023

इस अनोखी बाइक में नहीं मिला हैंडल, मालिक के इशारों पर मचाएगी भौकाल

Anshuman Sakalley

नहीं है हैंडल

यामाहा ने एक सेल्फ बैलेंसिंग बाइक को पेश किया है जिसमें हैंडल नहीं है, ये इशारों पर चलती है और बहुत अनोखी है।

Credit: Twitter

New Kia Sonet Booking Open

मोटोरॉयड 2 कॉन्सेप्ट

यामाहा ने इसका नाम मोटोरॉयड 2 कॉन्सेप्ट रखा है जिसके फीचर्स अभी तक किसी बाइक में देखने को नहीं मिले हैं।

Credit: Twitter

Upcoming Kia Clovis SUV

इशारों पर चलेगी

इस बाइक में बहुत से ऐसे सेंसर दिए गए हैं जो अपने मालिक की पहचान कर उसके इशरों पर इसे चलाते हैं।

Credit: Twitter

स्टैंड भी नहीं है

बाइक में स्टैंड नहीं दिया है, यह खुद ही बैलेंस कर खड़ी रह सकती है। इसका कॉन्सेप्ट ही सेल्फ बैलेंसिंग का है।

Credit: Twitter

खास खूबी

कॉन्सेप्ट बाइक में बिना राइडर के चलने वाली खूबियां भी मौजूद हैं। यानी ये अकली रोड पर दौड़ लोगों को चौका सकती है।

Credit: Twitter

स्टडी हैंडग्रिप्स

इस शानदार दिखने वाली मोटोरॉयड 2 कॉन्सेप्ट बाइक में कंपनी ने हैंडलबार की जगह स्टडी हैंडग्रिप्स दिया है।

Credit: Twitter

फ्यूचरिस्टिक लुक

यमाहा ने इस बाइक को फ्यूचरिस्टिक लुक दिया है जो देखने मे किसी साइंस फिक्शन फिल्म वाली मोटरसाइकिल लगती है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: लग्जरी कारों के मामले में ये शख्स है गॉडफादर, कोई नहीं टक्कर में