Dec 22, 2023
यामाहा ने एक सेल्फ बैलेंसिंग बाइक को पेश किया है जिसमें हैंडल नहीं है, ये इशारों पर चलती है और बहुत अनोखी है।
Credit: Twitter
यामाहा ने इसका नाम मोटोरॉयड 2 कॉन्सेप्ट रखा है जिसके फीचर्स अभी तक किसी बाइक में देखने को नहीं मिले हैं।
Credit: Twitter
इस बाइक में बहुत से ऐसे सेंसर दिए गए हैं जो अपने मालिक की पहचान कर उसके इशरों पर इसे चलाते हैं।
Credit: Twitter
बाइक में स्टैंड नहीं दिया है, यह खुद ही बैलेंस कर खड़ी रह सकती है। इसका कॉन्सेप्ट ही सेल्फ बैलेंसिंग का है।
Credit: Twitter
कॉन्सेप्ट बाइक में बिना राइडर के चलने वाली खूबियां भी मौजूद हैं। यानी ये अकली रोड पर दौड़ लोगों को चौका सकती है।
Credit: Twitter
इस शानदार दिखने वाली मोटोरॉयड 2 कॉन्सेप्ट बाइक में कंपनी ने हैंडलबार की जगह स्टडी हैंडग्रिप्स दिया है।
Credit: Twitter
यमाहा ने इस बाइक को फ्यूचरिस्टिक लुक दिया है जो देखने मे किसी साइंस फिक्शन फिल्म वाली मोटरसाइकिल लगती है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More