Feb 14, 2024
WWE के दी रॉक और हॉलीवुड के ड्वेन जॉनसन का कार कलेक्शन उनकी बॉडी जितना की जबरदस्त है।
Credit: Instagram/The-Rock
रॉक के कार कलेक्शन में मौजूद इस कार की कीमत करीब 21 करोड़ रुपये है और ये दुनिया भर में सिर्फ 100 ही हैं।
Credit: Instagram/The-Rock
रॉक के लग्जरी गैराज में 1971 मॉडल शेवरले शेवेले एसस भी शामिल है, अब ये एक दुर्लभ विंटेज कार बन चुक है।
Credit: Instagram/The-Rock
रॉक के पास कई स्पोर्ट्स कारें हैं जिनमें लैंबॉर्गिनी हुराकन भी शामिल है। इसकी कीमत 1.6 करोड़ रुपये के आस-पास है।
Credit: Instagram/The-Rock
ड्वेन जॉनसन का कार कलेक्शन बहुत बड़ा है, इनमें से चुनिंदा कारें हम यहां दिखा रहे हैं। ये दोनों मैक्लेरेन और फोर्ड जीटी हैं।
Credit: Instagram/The-Rock
रॉक के पास ला फरारी भी है जो सफेद रंग की है और इसकी कीमत करीब 28 करोड़ रुपये है। इनके पास प्राइवेट जेट भी है।
Credit: Instagram/The-Rock
रॉक के कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस की रेथ और कलिनन दोनों हैं। इसके अलावा बहुत से पिकअप ट्रक भी मौजूद हैं।
Credit: Instagram/The-Rock
Thanks For Reading!
Find out More