Feb 14, 2024

WWE सुपरस्टार The Rock का कार कलेक्शन, इसे देख मैदान छोड़ देंगे

Anshuman Sakalley

ड्वेन जॉनसन

WWE के दी रॉक और हॉलीवुड के ड्वेन जॉनसन का कार कलेक्शन उनकी बॉडी जितना की जबरदस्त है।

Credit: Instagram/The-Rock

New Generation Duster

पगानी हुराया

रॉक के कार कलेक्शन में मौजूद इस कार की कीमत करीब 21 करोड़ रुपये है और ये दुनिया भर में सिर्फ 100 ही हैं।

Credit: Instagram/The-Rock

Mahindra Thar Electric

1971 शेवेले एसएस

रॉक के लग्जरी गैराज में 1971 मॉडल शेवरले शेवेले एसस भी शामिल है, अब ये एक दुर्लभ विंटेज कार बन चुक है।

Credit: Instagram/The-Rock

लैंबॉर्गिनी हुराकन

रॉक के पास कई स्पोर्ट्स कारें हैं जिनमें लैंबॉर्गिनी हुराकन भी शामिल है। इसकी कीमत 1.6 करोड़ रुपये के आस-पास है।

Credit: Instagram/The-Rock

मैक्लेरेन और फोर्ड जीटी

ड्वेन जॉनसन का कार कलेक्शन बहुत बड़ा है, इनमें से चुनिंदा कारें हम यहां दिखा रहे हैं। ये दोनों मैक्लेरेन और फोर्ड जीटी हैं।

Credit: Instagram/The-Rock

ला फरारी और प्राइवेट जेट

रॉक के पास ला फरारी भी है जो सफेद रंग की है और इसकी कीमत करीब 28 करोड़ रुपये है। इनके पास प्राइवेट जेट भी है।

Credit: Instagram/The-Rock

रोल्स रॉयस कारें

रॉक के कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस की रेथ और कलिनन दोनों हैं। इसके अलावा बहुत से पिकअप ट्रक भी मौजूद हैं।

Credit: Instagram/The-Rock

Thanks For Reading!

Next: ये हैं भारत में बिकने वाली 5 सबसे तेज रफ्तार बाइक्स, आवाज ही डरा देगी