Mar 10, 2024
सेथ रॉलिन्स इस वक्त द रॉक और रोमन रेन्स के साथ होने वाले अपने मैच को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।
Credit: X
WWE स्टार सेथ रॉलिन्स की नेटवर्थ 99 करोड़ रुपए है और उनके पास एक से बढ़कर एक स्टाइलिश कारें मौजूद हैं।
Credit: X
दो बार WWE चैंपियन रह चुके सेथ रॉलिन्स के पास एक खुबसूरत फोर्ड मस्टैंग GT कार है।
Credit: X
स्टाइलिश के साथ शायद सेथ रॉलिन्स को विशालकाय कारों का भी शौक है और उनके पास शेवरले की एसयूवी सब-अर्बन भी मौजूद है।
Credit: X
सेथ रॉलिन्स के पास एक जीप रैंगलर कार भी है और इस कार को एक विशाल ऑफरोड कार के रूप में जाना जाता है।
Credit: X
सेथ रॉलिन्स के पास क्रिज्लर की लग्जरी सेडान 300C मौजूद है जो बहुत ही स्टाइलिश लुक के साथ आती है।
Credit: X
WWE स्टार सेथ रॉलिन्स के पास लैम्बोर्गिनी की स्टाइलिश स्पोर्ट्स कार एवेंटाडोर S रोडस्टर भी है।
Credit: X
सेथ रॉलिन्स के कार कलेक्शन में आखिरी नंबर पर फोर्ड कुगा है और ये एक प्लग-इन हाइब्रिड SUV है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More