Feb 15, 2024

कितना दमदार है WWE स्टार रोमन रेन्स का कार कलेक्शन, देखिये एक झलक

Pawan Mishra

WWE और भारत

भारत में WWE को काफी पसंद किया जाता है और WWE स्टार्स को भी जनता से काफी प्यार मिलता है।

Credit: X

​रोमन रेन्स

WWE स्टार रोमन रेन्स को भारत से काफी प्यार मिला है और सबसे अधिक कमाई करने वाले WWE स्टार्स में उनका नाम भी शामिल है।

Credit: X

रोमन बने WWE का चेहरा

हाल ही में पूर्व चैंपियन और हॉलीवुड स्टार जॉन सीना की जगह रोमन रेन्स ने ले ली है और वह WWE का चेहरा बन गए हैं।

Credit: X

​रोमन रेन्स की नेटवर्थ

WWE स्टार रोमन रेन्स की नेटवर्थ 12 मिलियन डॉलर यानी लगभग 996 करोड़ रुपए है और वह टॉप 5 WWE सितारों में शामिल हैं।

Credit: X

​लैंड रोवर ऑटोबायोग्राफी

WWE स्टार रोमन रेन्स के पास एक लैंड रोवर ऑटोबायोग्राफी कार है जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपए है।

Credit: X

मर्सिडीज बेंज वी क्लास

इसके साथ ही रोमन रेन्स के पास मर्सिडीज बेंज वी क्लास भी है जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए है।

Credit: X

मर्सिडीज बेंज GLS

इसके अलावा WWE स्टार के पास मर्सिडीज बेंज GLS कार भी है जिसकी कीमत 1।32 करोड़ रुपए है।

Credit: X

कैडिलेक एस्कालाडे

एसयूवी कैडिलेक एस्कालाडे भी WWE स्टार रोमन रेन्स की जबरदस्त कार कलेक्शन का हिस्सा है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: WWE के लेजेंड अंडरटेकर का बवाल कार कलेक्शन, याद आएंगे पुराने दिन