Feb 19, 2024
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन WWE के लेजेंड रेसलर रहे हैं। इनके तगड़े कार कलेक्शन में कॉर्वेट जेड06 शामिल है।
Credit: X
स्टीव ऑस्टिन के पास कई सारी लग्जरी और अनोखी विंटेज कारें हैं, इनमें से सबसे खूबसूरत मर्सिडीज-बेंज एसएल55 है।
Credit: X
स्टीव ऑस्टिन के गैराज में रेंज रोवर का 2016 शामिल है। ये दमदार इंजन और आरामयदायक केबिन के चलते मशहूर है।
Credit: X
ऑस्टिन के लग्जरी कार कलेक्शन में 2003 मॉडल शेवरले सिल्वराडो जेड71 शामिल है। ये दमदार पिकअप ट्रक है।
Credit: X
स्टोन कोल्ड के पास 1996 मॉडल शेवरले सनबर्न एसयूवी भी है। ये बहुत लंबी साइज की कार है जिसका व्हीलबेस काफी ज्यादा है।
Credit: X
अपनी जोरदार ऑफरोड क्षमता के चलते दुनिया भर में मशहूर फोर्ड ब्रॉन्को का 1995 मॉडल स्टीव ऑस्टिन के पास है।
Credit: X
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के कार गैराज में डॉज रैमचार्जर के 1988 मॉडल ने भी जगह बनाई है। ये अब एक नायाब कार है।
Credit: X
स्टीव ऑस्टिन के कार कलेक्शन में 1978 मॉडल ब्यूइक सेंचुरी वैगन है जो बहुत लंबी कार है। इसका डिजाइन भी अनोखा है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More