May 5, 2024
कोडी रोड्स अमेरिकी WWE स्टार हैं और उनकी नेटवर्थ लगभग 8 मिलियन डॉलर्स है। फिलहाल वह WWE चैंपियन हैं।
Credit: Times-Now-Digital
फिलहाल पूरा WWE यूनिवर्स कोडी के खिलाफ नजर आ रहा है। लेकिन उनकी कार कलेक्शन देख आपकी आंखें भी खुली रह जाएंगी।
Credit: Times-Now-Digital
बेहद खूबसूरत पॉर्श पनामेरा, कोडी के कार कलेक्शन का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
पॉर्श पनामेरा दमदार हैचबैक है और यह कार 671 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकती है।
Credit: Times-Now-Digital
इंटरनेट की फेवरेट SUV G-वैगन भी कोडी के कार कलेक्शन का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
यह कार 443 हॉर्सपावर की ताकत बनाती है और यह ऑफ-रोड जाने का भी दम रखती है।
Credit: Times-Now-Digital
लैंबॉर्गिनी उरुस दुनिया की सबसे ताकतवर SUVs में से एक है और यह 650 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करती है।
Credit: Times-Now-Digital
लैंबॉर्गिनी उरुस की टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रतिघंटा है और इसकी कीमत 4 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More