दुनिया के सबसे ताकतवर नेता और उनकी टैंक सी सेफ कारें, महल सा कैबिन!

Pawan Mishra

Feb 6, 2024

जो बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन “द बीस्ट” नामक कार की सवारी करते हैं जिसकी कीमत लगभग 131 करोड़ रुपए है।

Credit: BCCL

​“द बीस्ट”

यह कार बुलेटप्रूफ और ग्रेनेड प्रूफ तो है ही साथ ही इसमें हथियार और अन्य जरूरी सुविधाएं भी हैं।

Credit: BCCL

व्लादिमीर पुतिन

रूस के वर्तमान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मर्सिडीज बेंज S600 गार्ड पुलमैन की सवारी करते हैं।

Credit: BCCL

ऑरस सेनेट

यह कार भी बुलेटप्रूफ होने के साथ-साथ कई जरूरी सुविधाओं से लैस है साथ ही काफी लग्जरियस भी है।

Credit: BCCL

​शी जिनपिंग

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग “Hongqi L5” कार की सवारी करते हैं और वह हर जगह इस कार को साथ ले जाते हैं।

Credit: BCCL

“Hongqi L5”

चीनी राष्ट्रपति के पास बुलेटप्रूफ Hongqi L5 मौजूद है पर यह कार महल जैसी लग्जरी भी है।

Credit: BCCL

​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न जगहों पर विभिन्न कारों में नजर आते हैं और यह सभी कारें बुलेटप्रूफ हैं।

Credit: BCCL

​प्रधानमंत्री का काफिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में लैंड क्रूजर, मर्सिडीज S600 गार्ड और रेंज रोवर जैसी लग्जरियस कारें शामिल हैं।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: टेक्निकल गुरूजी का कार कलेक्शन देख लगेगा 440 वोल्ट का झटका

ऐसी और स्टोरीज देखें