Feb 6, 2024
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन “द बीस्ट” नामक कार की सवारी करते हैं जिसकी कीमत लगभग 131 करोड़ रुपए है।
Credit: BCCL
यह कार बुलेटप्रूफ और ग्रेनेड प्रूफ तो है ही साथ ही इसमें हथियार और अन्य जरूरी सुविधाएं भी हैं।
Credit: BCCL
रूस के वर्तमान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मर्सिडीज बेंज S600 गार्ड पुलमैन की सवारी करते हैं।
Credit: BCCL
यह कार भी बुलेटप्रूफ होने के साथ-साथ कई जरूरी सुविधाओं से लैस है साथ ही काफी लग्जरियस भी है।
Credit: BCCL
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग “Hongqi L5” कार की सवारी करते हैं और वह हर जगह इस कार को साथ ले जाते हैं।
Credit: BCCL
चीनी राष्ट्रपति के पास बुलेटप्रूफ Hongqi L5 मौजूद है पर यह कार महल जैसी लग्जरी भी है।
Credit: BCCL
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न जगहों पर विभिन्न कारों में नजर आते हैं और यह सभी कारें बुलेटप्रूफ हैं।
Credit: BCCL
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में लैंड क्रूजर, मर्सिडीज S600 गार्ड और रेंज रोवर जैसी लग्जरियस कारें शामिल हैं।
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स