Sep 9, 2024
एथर का एपेक्स 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टाइलिश और परफॉर्मेंस में तगड़ा है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.94 लाख रुपये है। इसके साथ 3.7 किलोवाट-आर बैटरी और 7 किलोवाट की मोटर मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 100 किमी/घंटा है।
Credit: Times-Now
एथर रिज्ता की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.12 लाख रुपये है और ये कंपनी का नया फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसके साथ 2.9 किलोवाट-आर और 3.7 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिलते हैं। सिंगल चार्ज में इसे 125 किमी तक चलाया जा सकता है।
Credit: Times-Now
हीरो मोटोकॉर्प का वीडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 1.30 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर मिल जाता है। इसके साथ 3.94 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिलता है जो सिंगल चार्ज में 165 किमी तक रेंज देता है। ये तेज रफ्तार ईवी है।
Credit: Times-Now
टीवीएस का आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में काफी पसंद किया जा रहा है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.17 लाख रुपये है। इसके साथ 2.2 किलोवाट-आर और 3.4 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिलते हैं जिनकी रेंज 100 किमी तक है।
Credit: Times-Now
बजाज का स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक है जिसकी शुरुआती कीमत 99,998 रुपये है। इसके साथ 3.2 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिलता है जो सिंगल चार्ज में 126 किमी तक रेंज देता है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 73 किमी/घंटा तक है।
Credit: Times-Now
ओला एस1 प्रो की भारत में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.34 लाख रुपये है। कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 120 किमी/घंटा है और ये सिर्फ 2.6 सेकंड में ही 0-40 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में काफी बिक रहा है।
Credit: Times-Now
Thanks For Reading!
Find out More