Sep 9, 2024

World EV Day: देश में मिल रहे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स जो आपको चलाकर देखना चाहिए

टाइम्स नाउ नवभारत

एथर 450 एपेक्स

एथर का एपेक्स 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टाइलिश और परफॉर्मेंस में तगड़ा है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.94 लाख रुपये है। इसके साथ 3.7 किलोवाट-आर बैटरी और 7 किलोवाट की मोटर मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 100 किमी/घंटा है।

Credit: Times-Now

एथर रिज्ता

एथर रिज्ता की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.12 लाख रुपये है और ये कंपनी का नया फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसके साथ 2.9 किलोवाट-आर और 3.7 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिलते हैं। सिंगल चार्ज में इसे 125 किमी तक चलाया जा सकता है।

Credit: Times-Now

हीरो वीडा वी1

हीरो मोटोकॉर्प का वीडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 1.30 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर मिल जाता है। इसके साथ 3.94 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिलता है जो सिंगल चार्ज में 165 किमी तक रेंज देता है। ये तेज रफ्तार ईवी है।

Credit: Times-Now

टीवीएस आईक्यूब

टीवीएस का आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में काफी पसंद किया जा रहा है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.17 लाख रुपये है। इसके साथ 2.2 किलोवाट-आर और 3.4 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिलते हैं जिनकी रेंज 100 किमी तक है।

Credit: Times-Now

बजाज चेतक

बजाज का स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक है जिसकी शुरुआती कीमत 99,998 रुपये है। इसके साथ 3.2 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिलता है जो सिंगल चार्ज में 126 किमी तक रेंज देता है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 73 किमी/घंटा तक है।

Credit: Times-Now

ओला एस1 प्रो

ओला एस1 प्रो की भारत में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.34 लाख रुपये है। कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 120 किमी/घंटा है और ये सिर्फ 2.6 सेकंड में ही 0-40 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में काफी बिक रहा है।

Credit: Times-Now

Thanks For Reading!

Next: ये हैं पकिस्तान की ऐश्वर्या राय, कार कलेक्शन में असली ऐश से कोसों दूर