Mar 20, 2023

Royal Enfield पर निकली 2 महिलाओं का स्वैग, चलाई नहीं भगाई मोटरसाइकिल

Anshuman Sakalley

बाइक और महिला दोनों सुंदर

दिखने में जितनी खूबसूरत ये मोटरसाइकिल है, चलाने वाली महिला भी उतनी ही सुंदर दिख रही हैं. गौरतलब है कि देश में कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल क्लासिक 350 ही है.

Credit: Youtube

आज भी बेस्ट सेलर है क्लासिक 350

Royal Enfield ने Classic 350 और Bullet 350 के साथ भारतीय मार्केट में वापसी की थी और उसके बाद से ही क्लासिक 350 को बेहद पसंद किया जाता रहा है और ये बेस्ट सेलर रॉयल एनफील्ड है.

Credit: Youtube

कितनी है एक्सशोरूम कीमत

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.90 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 2.21 लाख रुपये तक जाती है. इस कीमत के साथ ये पूरी तरह पैसा वसूल बाइक बनती है.

Credit: Youtube

कितना दमदार है बाइक का इंजन

रॉयल एनफील्ड ने अपनी सबसे पॉपुलर बाइक क्लासिक 350 के साथ 349 सीसी का इंजन दिया है जो 20.2 बीएचपी ताकत और 27 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क जनरेट करता है.

Credit: Youtube

Classic 350 चलाती महिला

हाल में एक और वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है जिनमें दो महिलाएं राजस्थान में किसी सड़क पर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 चलाती नजर आ रही हैं.

Credit: Youtube

कितना माइलेज देती है बाइक

बाइक के साथ सामान्य तौर पर सिंगल चैनल और विकल्प में डुअल चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा कंपनी का दावा है कि ये 36.2 किमी/लीटर माइलेज देती है.

Credit: Youtube

जोरदार स्टाइल और डिजाइन

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का स्टाइल और डिजाइन बहुत जोरदार है और यही वजह है कि देश के साथ दुनिया के ग्राहकों को ये मोटरसाइकिल खूब पसंद आती है.

Credit: Youtube

Thanks For Reading!

Next: Tesla के साथ किया कुछ ऐसा, खौल जाएगा Elon Musk का खून