Nov 22, 2023

इसीलिए बाइक की पिछली सीट पर महिलाओं को खतरा, हमेशा रखें ध्यान

Anshuman Sakalley

महिलाओं को खतरा

बाइक की पिछली सीट पर बैठी महिलाओं के बीच हमेशा दुपट्टा या साड़ी पिछल पहिये में फंसने का डर होता है।

Credit: Twitter

Tesla India Entry

भयानक है मंजर

बाइकी पिछली सीट से जब दुपट्टा या साड़ी पिछले पहिये में फंसती है तो ये मंजर भयानक और जानलेवा होता है।

Credit: Twitter

First Maruti Electric Car

कई जानें गईं

इसी तरह की दुर्घटना कई बार सामने आ चुकी है जिसमें पीछे बैठी कई महिलाओं की मौत भी हो चुकी है।

Credit: Twitter

क्या है कारण

दुर्घटना का कारण हवा से दुपट्टा या साड़ी पिछले रिम में फंसना है, तेजी से घूमता रिम गर्दन में झटका देता है।

Credit: Twitter

नियंत्रत खो जाता है

जैसे ही पिछला रिम रुकता है तो गर्दन पर झटके के अलावा बाइक अनबैलेंस होते ही एक्टिडेंट होता है।

Credit: Twitter

ध्यान रखना होगा

पिछली सीट पर बैठने वाली महिलाओं या लड़कियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए ताकि दुर्घटना ना हो।

Credit: Twitter

हेलमेट है रामबाण

सबसे जरूरी बात पिछले यात्री को भी हेलमेट पहनना चाहिए, इससे एक्सिडेंट होने पर सुरक्षित रह सकते हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: दिल में बस जाएगी ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, टू-व्हीलर्स की एसयूवी