May 21, 2024

कौन बनाता है करोड़ों वाली Porsche कार, जिससे पुणे के नाबालिग ने किया है एक्सीडेंट

Ashish Kushwaha

​पोर्शे टायकन​

पोर्शे टायकन कार से पुणे में 17 साल लड़के द्वारा दो बाइक सवार को टक्कर मारी जिसके बाद ये कार और एक्सीडेंट चर्चा में है।

Credit: porsche

​पोर्शे टायकन के फीचर्स​

पोर्शे टायकन कार में 360-डिग्री व्यू कैमरा का फीचर भी लगा है।

Credit: porsche

ONGC dividend 2024

​ 10.9-इंच का टचस्क्रीन​

पोर्शे की कार में 10.9-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले लगा है, जो कि नेविगेशन सिस्टम और इंफोटनेमेंट सिस्टम का फीचर देता है।

Credit: porsche

​मैट्रिक्स डिजाइन की एलईडी हेडलाइट्स​

इसमें मैट्रिक्स डिजाइन की एलईडी हेडलाइट्स लगी हैं वहीं टर्बो मॉडल्स में स्टैंडर्ड HD-मैट्रिक्स डिजाइन की एलईडी हेडलाइट्स लगी है।

Credit: porsche

​पोर्शे टायकन की पावर​

पोर्शे टायकन एक शानदार फीचर वाली कार है. ये कार 300 kW या 408 PS की पावर जेनेरेट करती है।

Credit: porsche

​पोर्शे की कार की टॉप-स्पीड​

पोर्शे की कार की टॉप-स्पीड 230 kmph है। वहीं इस कार को 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 4.8 सेकंड का समय लगता है।

Credit: porsche

​पोर्शे टायकन की कीमत​

पोर्शे टायकन की एक्स-शोरूम प्राइस 1.61 करोड़ रुपये से शुरू है और 2.44 करोड़ रुपये तक जाती है।

Credit: porsche

​वोक्सवैगन एजी बनाती है कार​

पोर्श जर्मनी में स्टटगार्ट में बनती है इसकी ओनरशिप वोक्सवैगन एजी के पास है।

Credit: porsche

Thanks For Reading!

Next: पाकिस्तान में टॉप पर है ये भारतीय कार कंपनी, नाम बदलकर बेचती है कारें