साउथ में गोल्डन टैक्सी के लिए मशहूर है ये शख्स, रोल्स रॉयस तक गैराज में

Pawan Mishra

Jan 8, 2025

बॉबी चेम्मानुर

बॉबी चेम्मानुर केरल के जाने-माने बिजनेसमैन और सामजिक कार्यकर्ता हैं और फिलहाल चर्चा का हिस्सा बने हुए हैं।

Credit: Times-Now-Digital

एक्ट्रेस ने किया केस

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हनी रोज ने बॉबी चेम्मानुर के खिलाफ विवादास्पद बयान देने का आरोप लगाया है।

Credit: Times-Now-Digital

गोल्डन टैक्सी

बॉबी चेम्मानुर को उनकी गोल्डन टैक्सी के लिए भी जाना जाता है। यह एक रोल्स रॉयस फैंटम सीरीज कार है जिसपर गोल्डन रैप किया गया है।

Credit: Times-Now-Digital

25,000 है किराया

बॉबी चेम्मानुर इस रोल्स रॉयस फैंटम को 25,000 रूपए में आम लोगों को किराए पर देते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

Lexus RX 350H

बॉबी चेम्मानुर के गैराज में Lexus RX 350h कार भी मौजूद है जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

रेंज रोवर वेलार

रेंज रोवर वेलार भी बॉबी चेम्मानुर के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 90 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

फोर्ड F650

बॉबी चेम्मानुर के पास फोर्ड F650 सुपर ट्रक भी मौजूद है जिसकी कीमत लगभग 70 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज बेंज EQC

भारत में सबसे पहले इस कार को खरीदने वालों में बॉबी चेम्मानुर का नाम भी शामिल है और इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: योगी बाबा की पॉलिटिक्स जितना तगड़ा है कार गैराज, कलेक्शन चौंका देगा

ऐसी और स्टोरीज देखें