Jun 2, 2024
मर्सडीज ने अपनी फ्लैगशिप कारों की सीरीज को मायबाक नाम दिया है। इस सीरीज में SUV और सेडान दोनों ही कारें शामिल हैं।
Credit: Times-Now-Digital
हाल ही में एक शख्स ने गोवा की पहली मर्सडीज मायबाक S क्लास खरीदी है।
Credit: Times-Now-Digital
मर्सडीज मायबाक S, मायबाक सीरीज की आलिशान लग्जरी सेडान कार है और इसकी कीमत 2.72 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
आमतौर पर कार घर पर या शोरूम में डिलीवर की जाती है लेकिन गोवा की पहली मर्सडीज मायबाक की डिलीवरी खास लोकेशन पर की गई।
Credit: Times-Now-Digital
कस्टमर को बाकायदा रेड कारपेट पर बुलाकर कार की डिलीवरी दी गई और इस दौरान कस्टमर का पूरा परिवार मौजूद था।
Credit: Times-Now-Digital
गोवा की पहली मर्सडीज मायबाक S580 सूरज कैकुलो ने खरीदी है जो कैकुलो ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज के मालिक हैं।
Credit: Times-Now-Digital
मर्सडीज मायबाक S580, मर्सडीज की फ्लैगशिप सीरीज की सबसे लग्जरी कार है और यह बेहद खूबसूरत है।
Credit: Times-Now-Digital
मर्सडीज मायबाक S580 में 3982cc का इंजन है जो 496,17 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More