Jun 2, 2024

किसने खरीदी गोवा की पहली मर्सडीज मायबाक S क्लास, खास तरह से हुई डिलीवरी

Pawan Mishra

​मर्सडीज मायबाक

मर्सडीज ने अपनी फ्लैगशिप कारों की सीरीज को मायबाक नाम दिया है। इस सीरीज में SUV और सेडान दोनों ही कारें शामिल हैं।

Credit: Times-Now-Digital

गोवा की पहली

हाल ही में एक शख्स ने गोवा की पहली मर्सडीज मायबाक S क्लास खरीदी है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सडीज मायबाक S क्लास

मर्सडीज मायबाक S, मायबाक सीरीज की आलिशान लग्जरी सेडान कार है और इसकी कीमत 2.72 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

अलग तरीके से डिलीवरी

आमतौर पर कार घर पर या शोरूम में डिलीवर की जाती है लेकिन गोवा की पहली मर्सडीज मायबाक की डिलीवरी खास लोकेशन पर की गई।

Credit: Times-Now-Digital

रेड कारपेट

कस्टमर को बाकायदा रेड कारपेट पर बुलाकर कार की डिलीवरी दी गई और इस दौरान कस्टमर का पूरा परिवार मौजूद था।

Credit: Times-Now-Digital

किसने खरीदी

गोवा की पहली मर्सडीज मायबाक S580 सूरज कैकुलो ने खरीदी है जो कैकुलो ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज के मालिक हैं।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सडीज मायबाक S580

मर्सडीज मायबाक S580, मर्सडीज की फ्लैगशिप सीरीज की सबसे लग्जरी कार है और यह बेहद खूबसूरत है।

Credit: Times-Now-Digital

दमदार इंजन

मर्सडीज मायबाक S580 में 3982cc का इंजन है जो 496,17 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: कहीं गर्म होकर आग न पकड़ ले इलेक्ट्रिक कार, ऐसे रखें ध्यान