Jun 10, 2024

​भारत में कौन सी कार का इंजन है बेस्ट, खरीदने से पहले जरूर जान लें

Pawan Mishra

​कार का दिल

किसी भी कार का इंजन उसका दिल होता है और यह इंजन ही है जो किसी भी गाड़ी का आधार है।

Credit: Times-Now-Digital

भारत में बेस्ट

आज हम आपको ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत में मौजूद हैं और इनका इंजन बेस्ट माना जाता है।

Credit: Times-Now-Digital

इन फैक्टर्स का रखा गया है ध्यान

यहां बेस्ट इंजन की खोज करने के लिए इंजन डिस्प्लेसमेंट, पावर, टॉर्क, माइलेज और एमिशन जैसे फैक्टर्स का ध्यान रखा गया है।

Credit: Times-Now-Digital

मारुती सुजुकी स्विफ्ट

कार्स 24 के अनुसार मारुती सुजुकी स्विफ्ट टॉप पर है। कार का 1.2 लीटर का K12N इंजन, 83 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

ह्यून्दे i20

ह्यून्दे की i20 में 1.2 लीटर का कप्पा इंजन है जो 83 हॉर्सपावर की ताकत और 115 nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

टाटा नैक्सॉन

टाटा नैक्सॉन तीसरे नंबर पर है। इसका 1.2L का रेवोट्रोन टर्बो इंजन 118 हॉर्सपावर की ताकत और 170 nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

होंडा सिटी

इस कार में 1.5 लीटर का आईवी टेक इंजन है जो 119 हॉर्सपावर की ताकत और 145nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

ह्यून्दे वर्ना

ह्यून्दे वर्ना में 1.5 लीटर का CRDi इंजन है जो 126 हॉर्सपावर की ताकत और 256nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: महिंद्रा की दमदार SUVs के पीछे, इस इंजन का है दम