Jun 17, 2024

​4x4 और ऑल व्हील ड्राइव में क्या होता है अंतर, आज जान ही लीजिये

Pawan Mishra

सुना ही होगा

आपने कार में मौजूद 4x4 और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के बारे में तो सुना ही होगा।

Credit: iStock

कन्फ्युजिंग

अक्सर लोग 4x4 और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम में कन्युज हो जाते हैं और इन्हें एक ही समझ लेते हैं।

Credit: iStock

दोनों हैं अलग

लेकिन 4x4 और ऑल व्हील ड्राइव अलग-अलग होते हैं। आइये जानते हैं कि इनमें क्या फर्क होता है?

Credit: iStock

4x4 सिस्टम

कार में लगे एक लीवर के माध्यम से जब ड्राईवर कार के चारों पहियों तक ताकत पहुंचाता है तो इसे 4x4 सिस्टम कहा जाता है।

Credit: iStock

ऑल व्हील ड्राइव

दूसरी तरफ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम में कार के इंजन की ताकत हमेशा ही कार के चारों पहियों तक पहुंचती है।

Credit: iStock

पार्ट टाइम मैकेनिकल सिस्टम​

कार का 4x4 सिस्टम मैकेनिकल होता है और यह निश्चित समय के दौरान ही कार के चारों पहियों तक पावर पहुंचाता है।

Credit: iStock

फुल टाइम सिस्टम

दूसरी तरफ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम हमेशा काम करता है और इसे फुल टाइम सिस्टम भी कहा जाता है।

Credit: iStock

4WD और 4x4

अक्सर लोग 4WD और 4x4 में भी कन्फ्यूज हो जाते हैं। यह दोनों एक ही हैं और 4WD का मतलब 4x4 ही होता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: मारुती 800 से टोयोटा क्वालिस तक, भारत में राज करती थी ये आइकॉनिक कारें