Jun 17, 2024
आपने कार में मौजूद 4x4 और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के बारे में तो सुना ही होगा।
Credit: iStock
अक्सर लोग 4x4 और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम में कन्युज हो जाते हैं और इन्हें एक ही समझ लेते हैं।
Credit: iStock
लेकिन 4x4 और ऑल व्हील ड्राइव अलग-अलग होते हैं। आइये जानते हैं कि इनमें क्या फर्क होता है?
Credit: iStock
कार में लगे एक लीवर के माध्यम से जब ड्राईवर कार के चारों पहियों तक ताकत पहुंचाता है तो इसे 4x4 सिस्टम कहा जाता है।
Credit: iStock
दूसरी तरफ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम में कार के इंजन की ताकत हमेशा ही कार के चारों पहियों तक पहुंचती है।
Credit: iStock
कार का 4x4 सिस्टम मैकेनिकल होता है और यह निश्चित समय के दौरान ही कार के चारों पहियों तक पावर पहुंचाता है।
Credit: iStock
दूसरी तरफ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम हमेशा काम करता है और इसे फुल टाइम सिस्टम भी कहा जाता है।
Credit: iStock
अक्सर लोग 4WD और 4x4 में भी कन्फ्यूज हो जाते हैं। यह दोनों एक ही हैं और 4WD का मतलब 4x4 ही होता है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More