Nov 17, 2023

क्या होती है हाइब्रिड कार और कैसे देती हैं धांसू माइलेज, जानें इसका गणित

Anshuman Sakalley

हाइब्रिड टेक्नोलॉजी

हम आसान भाषा में समझा रहे हैं कि बड़े साइज की होने के बावजूद हाइब्रिड कारों का माइलेज इतना क्यों होता है।

Credit: Twitter

2024 Swift Mileage

हाइब्रिड कार

जिन कारों में पेट्रोल या डीजल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक बैटरी या मोटर कनेक्टेड होती है उसे हाइब्रिड कार कहा जाता है।

Credit: Twitter

New Honda CB350

कम फ्यूल लगता है

हाइब्रिड कारों में इंजन एक साथ मिलकर बैटरी पैक काम करता है, इससे ईंधन की खपत काफी कम होती है।

Credit: Twitter

ज्यादा माइलेज क्यों

चलते समय हइब्रिड कारें सिर्फ इलेक्ट्रिक मोटर पर चलती हैं, इसलिए इन कारों का माइलेज बाकियों से ज्यादा होता है।

Credit: Twitter

बैटरी चार्जिंग

इसमें बैटरी खुद ही चार्ज होती है, यानी गाड़ी चलती जाती है बैटरी चार्ज होती जाती है, इसे चार्ज नहीं करना पड़ता।

Credit: Twitter

पिकअप और प्रदूषण

हाइब्रिड कारों में पिकअप दमदार होता है, वहीं ये कारें दूसरी गा ड़ियों के मुकाबले प्रदूषण भी कम करती हैं।

Credit: Twitter

रुकेगी नहीं

फ्यूल खत्म होने पर भी हाइब्रिड कारों को इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी की सहायता से कुछ दूरी तक चला सकते हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: लेते हैं माइलेज की टेंशन, ये बड़ी कारें स्विफ्ट और बलेनो जैसा देंगी मजा