Jul 4, 2024

​कार से टकराने वाले को भी नहीं लगेगी चोट, जबरदस्त है ये टेक्नोलॉजी

Pawan Mishra

सेफ्टी हुई जरूरी

कार के अन्य फीचर्स के साथ-साथ अब लोग कार के सेफ्टी फीचर्स पर भी प्रमुख रूप से ध्यान देने लगे हैं।

Credit: iStock

कार कंपनियां​

इसे देखते हुए कार कंपनियां एक के बाद एक शानदार सेफ्टी फीचर्स कार में ऑफर कर रही हैं।

Credit: iStock

दुनिया की सबसे सेफ​

दुनिया की सबसे सेफ कार वॉल्वो XC90 है और वॉल्वो हमेशा से सेफ्टी फीचर्स के मामले में आगे रही है।

Credit: iStock

नया फीचर​

हाल ही में वॉल्वो कारों के लिए नया सेफ्टी फीचर लेकर आई है जिससे कार पैदल चलने वालों की सुरक्षा का भी ध्यान रखेगी।

Credit: iStock

पेडेस्ट्रियन एयरबैग

कार में लगी इस टेक्नोलॉजी को पेडेस्ट्रियन एयरबैग का नाम दिया गया है।

Credit: iStock

ऐसे करता है काम​

कार के बोनट में लगे सेंसर, कार के सामने आये व्यक्ति को भांप लेते हैं और बोनट में लगा एयरबैग खुल जाता है।

Credit: iStock

नहीं लगेगी चोट​

एयरबैग कार की विंडस्क्रीन पर खुल जाता है और पैदल यात्री कार से टकराने पर एयरबैग पर गिरता है जिससे गंभीर चोट नहीं लगती।

Credit: iStock

इन कारों में है यह फीचर​

पेडेस्ट्रियन एयरबैग फीचर डिस्कवरी स्पोर्ट फिलहाल वॉल्वो V40 और जैगुआर I-Pace कारों में ऑफर किया जा रहा है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: विक्की कौशल Vs एमी वर्क, कार कलेक्शन में कौन है आगे