Jan 06, 2025
पेट्रोल पंप कर्मचारी आपको पेट्रोल के मीटर पर जीरो दिखाता है तो आप निश्चंत हो जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जीरो दिखाने के बाद भी आपके साथ ठगी हो सकती है।
Credit: X
पेट्रोल भरना शुरू होते ही अगर पंप का मीटर सीधे 10, 20 या 25 पॉइंट से शुरू होता है तो इसकी जानकारी पंप संचालक को दें। इसका मतलब उस मशीन पर जंप ट्रिक से ठगी जारी है।
Credit: X
पेट्रोल पंप वाले भरवाए जाने वाले पेट्रोल के आंकड़े यानी 100-200 के फिगर को मशीन में सेट कर देते हैं। इसके बाद पेट्रोल मीटर पर कई बार जीरो से मीटर जंप होकर सीधा 10 पर पहुंच जाता है।
Credit: X
पेट्रोल पंप डिजिटल तकनीक पर चल रहे हैं जहां हेराफेरी करना काफी आसान हो जाता है। अगर जीरो के बीद पंट्रोल मी टर 2, 5 या 7 रुपये के हिसाब से बढ़ रहा है जो अच्छा है।
Credit: X
100-200 की जगह जब डिजिटल पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते हैं तो ध्यान रखना चाहिए कि 115 या 235 रुपये का पेट्रोल भरवाएं। हालांकि ऐसा करने पर भी जंप ट्रिक आपको ठक लेती है।
Credit: X
पंप पर पाइप लंबा होता है और कर्मी ऑटो कट होते ही नोजल को बंद कर देता है। ऐसे में आपका पेट्रोल वापस टंकी में चला जाता है। यानी पेट्रोल पंप पर सतर्कता बरतना जरूरी होता है।
Credit: X
पेट्रोल का मीटर ऑटो कट हो जाने के बाद नोजल बंद करने की जगह पंप को कुछ सेकंड नोजल खुला रखने की बात कहें। इसके अलावा मीटर जंप करे तो इसकी जानकारी पंप मालिक को दें।
Credit: X
पेट्रोल पंप कर्मचारी अगर नोजल को पकड़कर पेट्रोल डाल रहा है तो वहां ठगी की संभावना सबसे ज्यादा होती है। इन सब ट्रिक्स के साथ पेट्रोल पंप वाले आपको जमकर ठगते हैं।
Credit: X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स