Jan 06, 2025

पेट्रोल पंप पर अब ‘जंप ट्रिक’ से चल रही ठगी, ऐसे पकड़ में आएगी चीटिंग

Anshuman Sakalley

​मीटर पर दिखाया जीरो ​

पेट्रोल पंप कर्मचारी आपको पेट्रोल के मीटर पर जीरो दिखाता है तो आप निश्चंत हो जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जीरो दिखाने के बाद भी आपके साथ ठगी हो सकती है।

Credit: X

New Hyundai Creta EV Range

​मीटर का रखें खास ध्यान ​

पेट्रोल भरना शुरू होते ही अगर पंप का मीटर सीधे 10, 20 या 25 पॉइंट से शुरू होता है तो इसकी जानकारी पंप संचालक को दें। इसका मतलब उस मशीन पर जंप ट्रिक से ठगी जारी है।

Credit: X

​कैसे होते हैं ठगी का शिकार ​

पेट्रोल पंप वाले भरवाए जाने वाले पेट्रोल के आंकड़े यानी 100-200 के फिगर को मशीन में सेट कर देते हैं। इसके बाद पेट्रोल मीटर पर कई बार जीरो से मीटर जंप होकर सीधा 10 पर पहुंच जाता है।

Credit: X

​मीटर की हेराफेरी होती है ​

पेट्रोल पंप डिजिटल तकनीक पर चल रहे हैं जहां हेराफेरी करना काफी आसान हो जाता है। अगर जीरो के बीद पंट्रोल मी टर 2, 5 या 7 रुपये के हिसाब से बढ़ रहा है जो अच्छा है।

Credit: X

You may also like

500 रुपये में कमरा देकर खुद ने खरीदी लग्...
एक्टर विजय की कार खरीदने का मौका, इतने म...

​राउंड फिगर में ना भरवाएं ​

100-200 की जगह जब डिजिटल पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते हैं तो ध्यान रखना चाहिए कि 115 या 235 रुपये का पेट्रोल भरवाएं। हालांकि ऐसा करने पर भी जंप ट्रिक आपको ठक लेती है।

Credit: X

​ठगी के और भी कई तरीके ​

पंप पर पाइप लंबा होता है और कर्मी ऑटो कट होते ही नोजल को बंद कर देता है। ऐसे में आपका पेट्रोल वापस टंकी में चला जाता है। यानी पेट्रोल पंप पर सतर्कता बरतना जरूरी होता है।

Credit: X

​कैसे करें इसका बचाव ​

पेट्रोल का मीटर ऑटो कट हो जाने के बाद नोजल बंद करने की जगह पंप को कुछ सेकंड नोजल खुला रखने की बात कहें। इसके अलावा मीटर जंप करे तो इसकी जानकारी पंप मालिक को दें।

Credit: X

​नोजल से हाथ हटाने को कहें ​

पेट्रोल पंप कर्मचारी अगर नोजल को पकड़कर पेट्रोल डाल रहा है तो वहां ठगी की संभावना सबसे ज्यादा होती है। इन सब ट्रिक्स के साथ पेट्रोल पंप वाले आपको जमकर ठगते हैं।

Credit: X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 500 रुपये में कमरा देकर खुद ने खरीदी लग्जरी कारें, OYO के CEO का कलेक्शन

ऐसी और स्टोरीज देखें