May 24, 2024
प्रभास जल्द नई फिल्म कल्कि 2898 लेकर आ रहे हैं और इस फिल्म में उनके साथ एक बीस्ट कार भी है जिसका नाम बुज्जी है।
Credit: Times-Now-Digital
यह तीन पहियों वाली एक कार है जो दिखने में बेहद खतरनाक लगती है और फ्यूचर से आई हुई भी लगती है।
Credit: Times-Now-Digital
इस कार के पिछले पहिये में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स लगी हैं, और यह कार 126 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करती है।
Credit: Times-Now-Digital
इस कार में 34 इंच के भारी भरकम विशालकाय पहियों का इस्तेमाल हुआ है और ये टायर इसे खतरनाक लुक देते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
इस कार में 47 किलोवाट की बैटरी देखने को मिलती है और इस कार का वजन लगभग 6000 किलो है।
Credit: Times-Now-Digital
इस कार की टेक्नोलॉजी महिंद्रा ने प्रदान की है जबकि इस कार को असेंबल करने का काम जयेम मोटर्स ने किया है।
Credit: Times-Now-Digital
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए इस फ्यूचरिस्टिक डिजाईन के लिए फिल्म के डायरेक्टर नाग-अश्विन की तारीफ भी की है।
Credit: Times-Now-Digital
इन्स्टाग्राम पर यूजर्स ने इस कार को बैटमैन की सस्ती कार भी कहा है। कई लोगों ने इसके खतरनाक लुक की तारीफ भी की है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More