May 24, 2024

​किसने बनाई कल्कि वाली बुज्जी कार, खासियतें ऐसी कि बाहुबली भी फिदा

Pawan Mishra

कल्कि और बुज्जी का कनेक्शन

प्रभास जल्द नई फिल्म कल्कि 2898 लेकर आ रहे हैं और इस फिल्म में उनके साथ एक बीस्ट कार भी है जिसका नाम बुज्जी है।

Credit: Times-Now-Digital

तीन पहियों वाली कार

यह तीन पहियों वाली एक कार है जो दिखने में बेहद खतरनाक लगती है और फ्यूचर से आई हुई भी लगती है।

Credit: Times-Now-Digital

​इलेक्ट्रिक मोटर

इस कार के पिछले पहिये में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स लगी हैं, और यह कार 126 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करती है।

Credit: Times-Now-Digital

बड़े-बड़े भारी पहिये

इस कार में 34 इंच के भारी भरकम विशालकाय पहियों का इस्तेमाल हुआ है और ये टायर इसे खतरनाक लुक देते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

47 किलोवाट की बैटरी

इस कार में 47 किलोवाट की बैटरी देखने को मिलती है और इस कार का वजन लगभग 6000 किलो है।

Credit: Times-Now-Digital

किसने बनाई

इस कार की टेक्नोलॉजी महिंद्रा ने प्रदान की है जबकि इस कार को असेंबल करने का काम जयेम मोटर्स ने किया है।

Credit: Times-Now-Digital

आनंद महिंद्रा ने की तारीफ

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए इस फ्यूचरिस्टिक डिजाईन के लिए फिल्म के डायरेक्टर नाग-अश्विन की तारीफ भी की है।

Credit: Times-Now-Digital

बैटमैन की सस्ती कार

इन्स्टाग्राम पर यूजर्स ने इस कार को बैटमैन की सस्ती कार भी कहा है। कई लोगों ने इसके खतरनाक लुक की तारीफ भी की है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: भारत की 8 सबसे महंगी कारें, इतने में तो बन जाएगा गाड़ियों का काफिला