Dec 8, 2022
आपने अर्नोल्ड श्वाजनेगर की फिल्म प्रिडेटर और उसके कई सिक्वल तो देखे ही होंगे. उसमें विलन बने प्रिडेटर यानी परजीवी के सिर का आकार हूबहू इस हेलमेट की तरह है. दिखने में ये बहुत खतरनाक है, लेकिन उतना ही फैन्सी भी है.
Credit: Social-Media/Pinterest
बाइक का शौक रखने वालों के लिए ये हेलमेट डिजाइन किया गया है जो भीड़ में अलग दिखना चाहते हैं. इन हेलमेट्स की डिमांड भारत में तेजी से बढ़ रही है और इन्हें अब आसानी से सड़क पर चलते बाइकर्स के साथ देखा जा सकता है.
Credit: Social-Media/Pinterest
ये घोस्ट राइडर से प्रेरित स्केलेटन हेलमेट है जिसे आसानी से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. दिखने में घोस्ट स्कल हेलमेट काफी शानदार तो है, लेकिन खतरनाक भी है, तो बच्चे इसे देखकर घबरा भी सकते हैं.
Credit: Social-Media/Pinterest
जिम कैरी के फैन्स इस मास्क मूवी से प्रेरित हेलमेट को खरीदकर खुदको सड़क पर बिल्कुल अलग जगह पर खड़ा कर सकते हैं. दिखने में ये फंकी हेलमेट काफी मजेदार है और इसे आसानी से ऑनलाइन खरीदा भी जा सकता है.
Credit: Social-Media/Pinterest
पुरुषों के साथ महिलाएं भी बाइक का खासा शौक रखती हैं जिनके लिए ये कैट वुमन हेलमेट बिल्कुल सटीक विकल्प होगा. बाइक पसंद करने वाली महिलाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है और इन हेलमेट की डिमांड भी.
Credit: Social-Media/Pinterest
मार्वल के फैन्स दुनियाभर में बड़ी तादाद में मौजूद हैं जिनके लिए ये स्पाइडरमैन हेलमेट पेश किया गया है. इसे पहनकर जब आप बाइक पर निकलते हैं तो असल में किसी सुपरहीरो वाली फीलिंग आने लगती है.
Credit: Social-Media/Pinterest
जिन लोगों को पटरी से हटकर अतरंगी चीजें पसंद आती हैं उनके लिए मजेदार ग्राफिक वाला ये विग हेलमेट तगड़ा विकल्प है. फंकी लुक वाला ये हेलमेट पहन जब आप सड़क पर निकलेंगे तो सब यही पूछेंगे.. कहां से लिया?
Credit: Social-Media/Pinterest
ये हेलमेट हाफ फेसिंग वाला है जो किलर शार्क ग्राफिक के साथ आता है और दिखने में ये शानदार है. ये ऐसा हेलमेट है जिसे पहनकर भारतीय सड़कों पर बाइक चलाएंगे तो कुत्ते आपके पीछे भागना शुरू कर सकते हैं.
Credit: Social-Media/Pinterest
ये ईवल स्माइल हेलमेट है जो दिखने में खतरनाक और काफी खूबसूरत भी है जो कई रंगों में उपलब्ध है.
Credit: Social-Media/Pinterest
Thanks For Reading!
Find out More