Apr 19, 2024

धनकुबेर मुकेश अंबानी नहीं, इस शख्स के पास है भारत की सबसे महंगी कार

Anshuman Sakalley

सबसे महंगी कार

British Biologicals के मैनेजिंग डायरेक्टर VS Reddy को कारों का भी बड़ा शौक है। उन्होंने कुछ समय पहले भारत की सबसे महंगी कार Bentley Mulsanne है।

Credit: X

RCB vs KKR Live Score

बेंटली मलसान ईडब्ल्यूबी

वीएस रेड्डी के पास बेंटली मलसान का एक्टेंडेड व्हीलबेस वेरिएंट है जो चंद लोगों के पास ही है। इनमें से एक कार की ग्राहक ब्रिटेन की क्वीन भी थीं।

Credit: X

Royal Enfield Shotgun 350

कितनी है कीमत

बेंटली मलसान का एक्टेंडेड व्हीलबेस वेरिएंट 14 करोड़ रुपये से भी महंगा है। बेंटली ने ग्लोबल मार्केट में अब इस कार का प्रोडक्शन और बिक्री बंद कर दी है।

Credit: X

बेहद नायाब कार

ये कार ना तो रतन टाटा, ना मुकेश अंबानी और ना भारत के बड़े-बड़े कार कलेक्टर्स के पास है। देश में इसे वीएस रेड्डी ने खरीदा है।

Credit: X

खूबसूरत सवारी

बेंटली मलसान का एक्टेंडेड व्हीलबेस वेरिएंट दिखने में बहुत खूबसूरत है और जब ये सड़क पर होती है तो जनता इसे पलट-पलट कर देखती है।

Credit: X

आलीशान केबिन

बेंटली मलसान ईडब्ल्यूबी का केबिन ना सिर्फ बेहद आरामदायक है, बल्कि हाइटेक और कम्फर्ट के सभी फीचर्स से लैस है जो एक लग्जरी कार में होने चाहिए।

Credit: X

खूब सारी जगह

बेंटली मलसान के ईडब्ल्यूडी वेरिएंट में आपको खूब सारी जगह वाला केबिन मिलता है। ये कार जोरदार बूट स्पेस के साथ भी आती है जिसमें लगेज भर-भर के आता है।

Credit: X

लग्जरी इंटीरियर

इस कार के अंदर बैठकर ही समझा जा सकता है कि इसकी कीमत इतनी ज्यादा क्यों है। इसकी सीट्स रिक्लाइनर हैं और इनपर सोया भी जा सकता है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: रेमंड के मालिक ने 4 करोड़ की कार को बताया था कचरा, देखें कार कलेक्शन