Jan 5, 2024
व्रतिका गुप्ता आंत्रप्रेन्योर हैं, ये भारत की पहली महिला हैं जिन्होनें रोल्स रॉयस की सबसे महंगी कलिनन ब्लैक बैज खारीदी है।
Credit: Twitter
लग्जरी होम डेकोर स्टोर मेजॉ सिया की फाउंडर व्रतिका गुप्ता के पास कलिनन ब्लैक बैज है, जो महंगी एसयूवी में टॉप पर है।
Credit: Twitter
सबसे बड़ा और महंगा कार कलेक्शन मुकेश अंबानी का है। इनके पास भी कलिनन ब्लैक बैज है, लेकिन व्रतिका ने पहले इसे खरीदा था।
Credit: Twitter
कलिनन ब्लैक बैज रोल्स रॉयल की पहली एसयूवी है जिसे पीला रंग दिया गया है, इसका डिजाइन शानदार और जबरदस्त है।
Credit: Twitter
रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज मुकेश अंबानी जैसे कुछ अमीर और लोकप्रिय हस्तियों के पास मौजूद है। बॉलीवुड में भी ये कम है।
Credit: Twitter
रोल्स रॉयस की इस एसयूवी का केबिन काफी बड़ा और आलीशान है, इसमें 4 लोग आराम से बैठ सकते हैं।
Credit: Twitter
भारत में रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज की एक्स्शोरूम कीमत 12.25 करोड़ रूपये है। इसमें कई कस्टमाइजेशन विकल्प भी मौजूद हैं।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More