Jun 28, 2023

आम इंसान नहीं वीरेंद्र सहवाग, शानदार कारों से चलते हैं नजफगढ़ के नवाब

Anshuman Sakalley

बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर

बेंटले दुनिया भर में आलीशान कारें बनाने वाले ब्रांड के रूप में मशहूर है।

Credit: Twitter

सहवाग के पास भी एक बेंटले

वीरेंद्र सहवाग के पास इस ब्रांड की कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर कार है।

Credit: Twitter

दुबई की हसीन शहजादी का कार कलेक्शन

कितनी है कार की कीमत

वीरेंद्र सहवाग की बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर की कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपये है।

Credit: Twitter

खूबसूरत के साथ दमदार

ये लग्जरी कार जितनी खूबसूरत है, उतने ही दमदार इंजन के साथ आती है।

Credit: Twitter

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज

वीरू के लग्जरी कार कलेक्शन में दूसरी कार बीएमडब्ल्यू की 7-सीरीज लग्जरी सेडान है।

Credit: Twitter

सचिन ने तोहफे में दी

बीएमडब्ल्यू 730 एलडी मॉडल की ये सेडान सचिन तेंदुलकर ने वीरू को गिफ्ट की है।

Credit: Twitter

लग्जरी केबिन वाली कार

बीएमडब्ल्यू की ये कार शानदार केबिन के साथ आती है जो बेहद आरामदायक होता है।

Credit: Twitter

कितनी है कार की कीमत

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये है और ये दमदार इंजन के साथ आती है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: आलू-प्याज की तरह ये शख्स रखता है घर में फेरारी, पास में हैं 7000 कारें