Jul 18, 2024

विराट कोहली ने टाटा सफारी में डीजल की जगह भर दिया था पेट्रोल, फिर हुआ ये

Anshuman Sakalley

डीजल गाड़ी में भरा पेट्रोल

विराट कोहली एक एक इंटरव्यू में जानकारी दी है कि उन्होंने अपनी पहली कार टाटा सफारी में डीजल की जगह पेट्रोल भर दिया था। इसके बाद उन्हें गाड़ी सर्विस करानी पड़ी।

Credit: Times-Now-Digital

Royal Enfield Guerrilla 450

बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी

बेंटले की कॉन्टिनेंटल जीटी विराट के लग्जरी कार कलेक्शन का हिस्सा है जो बहुत खूबसूरत कार है।

Credit: Times-Now-Digital

All New Tata Curvv SUV

बेंटले फ्लाइंग स्पर

बेंटले की तेज रफ्तार फ्लाइंग स्पर ने भी इनके लग्जरी कार कलेक्शन में अपनी जगह बनाई है।

Credit: Times-Now-Digital

ऑडी आर8 एलएमएक्स

भारत में विराट कोहली ऑडी के ब्रांड एंबेसेडर हैं और इनके कलेक्शन में ऑडी आर8 एलएमएक्स शामिल है।

Credit: Times-Now-Digital

आर8 वी10 प्लस

ऑडी आर8 का वी10 प्लस वेरिएंट भी विराट कोहली के लग्जरी कार गैराज का हिस्सा बना हुआ है।

Credit: Times-Now-Digital

रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी

रेंज रोवर की शानदार लग्जरी एसयूवी ऑटोबायोग्राफी भी विराट के कलेक्शन का हिस्सा है।

Credit: Times-Now-Digital

ऑडी ए8एल वी12 क्वात्रो

विराट कोहली के कार कलेक्शन में शामिल ये लग्जरी सेडान काफी खूबसूरत है और तेज रफ्तार भी है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: उर्वशी के पास हैं करोड़ों की कारें, कलेक्शन की हॉटनेस का नहीं मुकाबला