Jul 18, 2024
विराट कोहली एक एक इंटरव्यू में जानकारी दी है कि उन्होंने अपनी पहली कार टाटा सफारी में डीजल की जगह पेट्रोल भर दिया था। इसके बाद उन्हें गाड़ी सर्विस करानी पड़ी।
Credit: Times-Now-Digital
बेंटले की कॉन्टिनेंटल जीटी विराट के लग्जरी कार कलेक्शन का हिस्सा है जो बहुत खूबसूरत कार है।
Credit: Times-Now-Digital
बेंटले की तेज रफ्तार फ्लाइंग स्पर ने भी इनके लग्जरी कार कलेक्शन में अपनी जगह बनाई है।
Credit: Times-Now-Digital
भारत में विराट कोहली ऑडी के ब्रांड एंबेसेडर हैं और इनके कलेक्शन में ऑडी आर8 एलएमएक्स शामिल है।
Credit: Times-Now-Digital
ऑडी आर8 का वी10 प्लस वेरिएंट भी विराट कोहली के लग्जरी कार गैराज का हिस्सा बना हुआ है।
Credit: Times-Now-Digital
रेंज रोवर की शानदार लग्जरी एसयूवी ऑटोबायोग्राफी भी विराट के कलेक्शन का हिस्सा है।
Credit: Times-Now-Digital
विराट कोहली के कार कलेक्शन में शामिल ये लग्जरी सेडान काफी खूबसूरत है और तेज रफ्तार भी है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More