Apr 20, 2023
विराट कोहली के पास लग्जरी कारों का जोरदार कलेक्शन है जिसमें एक से एक तगड़े ब्रांड्स शामिल हैं।
Credit: Twitter/Instagram-Virat-Kohli
उनकी पहली कार टाटा सफारी थी जिसे लेकर उन्होंने हाल में एक बात कही है जो सोशल मीडिया पर छा गई है।
Credit: Twitter/Instagram-Virat-Kohli
विराट कोहली ने बताया कि ये गाड़ी जब सड़क पर चलती है तो सामने से आ रहे लोग खुद साइड दे देते हैं।
Credit: Twitter/Instagram-Virat-Kohli
विराट कोहली ऑडी इंडिया के ब्रांड एंबेसेडर हैं और इनके कलेक्शन में कई लग्जरी कारें इसी ब्रांड की हैं।
Credit: Twitter/Instagram-Virat-Kohli
विराट के लग्जरी कार कलेक्शन में बेंटले की फ्लाइंग स्पर शामिल है जो महंगी, खूबसूरत और दमदार कार है।
Credit: Twitter/Instagram-Virat-Kohli
इसी ब्रांड की एक और कार बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी भी इनके गैराज का हिस्सा है। ये भी बहुत दमदार कार है।
Credit: Twitter/Instagram-Virat-Kohli
देश में सबसे आलीशान लग्जारी एसयूवी में शामिल रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी भी विराट के कलेक्शन में शामिल है।
Credit: Twitter/Instagram-Virat-Kohli
Thanks For Reading!
Find out More