Apr 20, 2023

विराट कोहली की पहली कार थी Tata Safari, बोले “जब चलती है ना...”

Anshuman Sakalley

शानदार कारें कलेक्शन का हिस्सा

विराट कोहली के पास लग्जरी कारों का जोरदार कलेक्शन है जिसमें एक से एक तगड़े ब्रांड्स शामिल हैं।

Credit: Twitter/Instagram-Virat-Kohli

पहली कार थी टाटा सफारी

उनकी पहली कार टाटा सफारी थी जिसे लेकर उन्होंने हाल में एक बात कही है जो सोशल मीडिया पर छा गई है।

Credit: Twitter/Instagram-Virat-Kohli

जब चलती है ना तो लोग हट जाते हैं

विराट कोहली ने बताया कि ये गाड़ी जब सड़क पर चलती है तो सामने से आ रहे लोग खुद साइड दे देते हैं।

Credit: Twitter/Instagram-Virat-Kohli

ऑडी की लग्जरी कारें

विराट कोहली ऑडी इंडिया के ब्रांड एंबेसेडर हैं और इनके कलेक्शन में कई लग्जरी कारें इसी ब्रांड की हैं।

Credit: Twitter/Instagram-Virat-Kohli

बेंटले फ्लाइंग स्पर

विराट के लग्जरी कार कलेक्शन में बेंटले की फ्लाइंग स्पर शामिल है जो महंगी, खूबसूरत और दमदार कार है।

Credit: Twitter/Instagram-Virat-Kohli

बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी

इसी ब्रांड की एक और कार बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी भी इनके गैराज का हिस्सा है। ये भी बहुत दमदार कार है।

Credit: Twitter/Instagram-Virat-Kohli

रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी

देश में सबसे आलीशान लग्जारी एसयूवी में शामिल रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी भी विराट के कलेक्शन में शामिल है।

Credit: Twitter/Instagram-Virat-Kohli

Thanks For Reading!

Next: अरबपति है IPL में दिखने वाली ये लड़की, देखें लग्जरी कार कलेक्शन