Feb 26, 2024
भारत के मशहूर गजल गायक पंकज उधास का लंबी बीमारी के बाद 72 साल की उम्र में निधन हो गया है।
Credit: X
पंकज उधास को कारों का बहुत शौक था और उन्होंने ऑडी की ए6 लग्जरी सेडान को अपनी सवारी बनाया।
Credit: X
ऑडी ए6 की भारतीय मार्केट में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 54.42 लाख रुपये है जो 62.43 लाख तक जाती है।
Credit: X
पंकज उधास के पास मित्सुबिशी लांसर भी थी जो उनकी पहली कारों में एक है। ये अब भारत में बेची नहीं जाती।
Credit: X
ये अपने समय की सबसे हाइटेक कारों में एक थी, देश में पहले कुछ फीचर्स इसी प्रीमियम सेडान में दिए गए थे।
Credit: X
आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन माना जाता है कि पंकज उधास के कार कलेक्शन में ह्यून्दे सेंट्रो भी शामिल थी।
Credit: X
पंकज उधास की सबसे पहली कार 1951 मॉडल फिएट थी जो मरते दम तक उनके कार कलेक्शन का हिस्सा बनी रही।
Credit: X
फिएट की इस कार का एक समय मार्केट में दबदबा था और यही कार थी जो हिंदुस्तान एंबेसडर को टक्कर देती थी।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More