Jan 2, 2024

अब फॉर्च्यूनर देगी लंबा माइलेज, 2024 में भारत आ रहीं ये हाइब्रिड कारें

Anshuman Sakalley

निसान एक्स-ट्रेल

निसान एक्स-ट्रेल को सड़कों पर कई कार देखा गया है। निसान इंडिया इसी साल नई हाइब्रिड एक्स-ट्रेल लॉन्च कर सकती है।

Credit: Twitter

2024 Hyundai Creta SUV

इंजन

एक्स-ट्रेल को 161 बीएचपी माइल्ड-हाइब्रिड टर्बो-पेट्रोल इंजन या 201 बीएचपी ई-पावर हाइब्रिड इंजन दिया जा सकता है।

Credit: Twitter

Swift Cool Yellow Red

टोयोटा फॉर्च्यूनर हाइब्रिड

टोयोटा ने हिलक्स पिकअप का माइल्ड हाइब्रिड लॉन्च कर दिया है, इसके बाद नए साल में फॉर्च्यूनर हाइब्रिड लाने की तैयारी है।

Credit: Twitter

इंजन

माइल्ड हाइब्रिड इंजन माइलेज बढ़ाता है, 2024 में टोयोटा फॉर्च्यूनर हाइब्रिड भारत सहित कई अन्य देशों में लॉन्च हो सकती है।

Credit: Twitter

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

7—सीटर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत तक आ सकती है। इसे नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Credit: Twitter

मारुति सुजुकी स्विफ्ट

नई पढ़ी की मारुति सुजुकी स्विफ्ट मार्च 2024 तक आ सकती है। यह माइल्ड हाइब्रिड जेड-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ पेश होगी।

Credit: Twitter

मारुति सुजुकी डिजायर

नई पीढ़ी की मारुति सुजुकी डिजायर के 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है, ये बहुत किफायती और पैसा वसूल सेडान है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: MLA के बेटे का लग्जरी कार कलेक्शन बवाल, बहू ने खरीदी मर्सिडीज SUV