Jan 20, 2024

गेम चेंजर साबित होंगी जल्द लॉन्च होने वाली ये कॉम्पैक्ट एसयूवी

Anshuman Sakalley

टाटा पंच फेसलिफ्ट

2025 की शुरुआत तक टाटा मोटर्स ग्राहकों के बीच तेजी से पॉपुलर हुई पंच का फेसलिफ्ट मॉडल लाएगी।

Credit: X

Rolls Royce Spectre

किआ क्लाविस

पंच की टक्कर में किआ 2025 तक नई क्लाविस कॉम्पैक्ट एसयूवी लाएगी, ये पेट्रोल और इलेक्ट्रिक कार होगी।

Credit: X

New Hero Mavrick 440

एमजी कॉम्पैक्ट एसयूवी

बाओजुन येप प्लस पर आधारित ये कॉम्पैक्ट एसयूवी 2025 में भारत ला जा सकती है। ये काफी सस्ती होगी।

Credit: X

टोयोटा अर्बन क्रूजर टाएसर

जल्द इस कॉम्पैक्ट कूप एसयूवी 1.2 लीटर पेट्रोल या 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाना है।

Credit: X

ह्यून्दे एक्सटर ईवी

भारत में ह्यून्दे की ये कॉम्पैक्ट एसयूवी सुपरहिट हो चुकी है, अब कंपनी इसे जल्द इलेक्ट्रिक अवतार में लाएगी।

Credit: X

मारुति सुजुकी वाई43

2025 के मध्य में मारुति सुजुकी वाई43 माइक्रो एसयूवी भारत में लॉन्च की जाएगी। इसका मुकाबला तगडा होगा।

Credit: X

महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट

कई बदलाव के साथ महिंद्रा इस गाड़ी को मार्च 2024 में लॉन्च करने वाली है, ये देश की पॉपुलर कारों में एक है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: संजय लीला भंसाली के नाम जितना ही भारी है उनका लग्जरी कार कलेक्शन