Sep 15, 2023

आप 1 साल में जितना नहीं कमाते होंगे, टैक्सी चलाकर महीने में कमाता है

Anshuman Sakalley

YouTuber हैप्पी औजला

हैप्पी औजला भारतीय-अमेरिकी हैं जो पेशे से Youtuber हैं।

Credit: Twitter

2023 Tata Nexon SUV

टैक्सी चलाकर अच्छी कमाई

हाल ही में हैप्पी ने अपनी कार को बतौर uber टैक्सी में चलाकर, कमाई से चौंका दिया।

Credit: Twitter

New Tata Nexon Electric

6 घंटे में 8000 रूपये

हैप्पी बताते हैं कि वे 6 घंटे में 10 राइड लेकर 97 डॉलर यानि 8000 रुपये कमा लिए।

Credit: Twitter

शेयर किया वीडियो

हैप्पी ने टैक्सी चलाने की पूरी जानकारी अपने YouTube चैनल पर शेयर की है।

Credit: Twitter

158 km का 17200 डॉलर

अमेरिका में दिनभर टैक्सी चलाकर 208 डॉलर यानि 17,200 रूपये तक कमाया जा सकता है।

Credit: Twitter

लग्जरी टैक्सी से ज्यादा कमाई

अमेरिका में लग्जरी एसयूवी होने पर दिनभर का 34,000 रूपये यानि 410 डॉलर तक कमा सकते हैं।

Credit: Twitter

लगेंगे ये दस्तावेज

अमेरिका में टैक्सी चलाने के लिए अपको अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट और अपने देश के ड्राइविंग परमिट की जरूरत होगी।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: सनातन जितनी पसंद हैं कारें और बाइक्स, जिंदगी जीना कोई सद्गुरु से सीखे